Thursday, March 23, 2023
HomeसिंगरौलीJabalpur-Singrauli की ये ट्रेनें हुई रद्द, साथ ही इन 9 ट्रेनों में...

Jabalpur-Singrauli की ये ट्रेनें हुई रद्द, साथ ही इन 9 ट्रेनों में हुआ बदलाव

Jabalpur-Singrauli जबलपुर-सिंगरोली सहित आधा दर्जन ट्रेनें हुई रद्द, साथ ही इन 9 ट्रेनों का परिवर्तित हुआ रुट भारतीय रेल प्रशासन द्वारा जबलपुर रेल मण्डल के कटनी-सिंगरौली रुट के दोहरीकरण के काम के चलते इस रुट की आधा दर्जन ट्रेनों को 13 से 19 मार्च तक निरस्त किया गया है। साथ ही इन 9 ट्रेनों के के मार्ग भी परिवर्तित किए हैं। भोपाल-सिंगरौली, जबलपुर सिंगरौली और सिंगरौली निजामउद्दीन एक्सप्रेस सहित अन्य तीन ट्रेने हुयी निरस्त। रेलवे अधिकारियों ने बताया की यात्री इस असुविधा से बचने के लिए रेलवे हेल्प लाइन नंबर 139 और NTES ऐप के माध्यम से जानकारी प्राप्त क्र सकते है।

13 से 19 तक ये खास ट्रेनें हुयी रद्द

photo by google
  • Jabalpur-Singrauli जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 11651/52 जबलपुर से 13 से 19 मार्च तक एवं सिंगरौली से 14 से 20 मार्च तक रद्द रहेगी।
  • गाड़ी क्रमांक 22167/68 सिंगरौली-निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस, कल 12 मार्च और 19 मार्च 2023 को सिगरौली से एवं 13 मार्च और 20 मार्च 2023 को निजामुद्दीन ने नहीं चलेगी।
  • गाड़ी नंबर 06623/24 कटनी-बरगवां-कटनी मेमू स्पेशल गाड़ी 13 से 19 मार्च तक दोनों दिशाओं में ब्यौहारी से बरगवां के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी क्रमांक 22165/66 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस, 11, 15 एवं 18 मार्च को भोपाल एवं 14, 16 मार्च और 21 मार्च सिगरौली से नहीं चलेगी।

Jabalpur-Singrauli की ये ट्रेनें हुई रद्द, साथ ही इन 9 ट्रेनों में हुआ बदलाव

इन ट्रेनों का मार्ग हुआ परिवर्तित

Jabalpur-Singrauli
photo by google
  • Jabalpur-Singrauli गाड़ी नंबर 06623/24 कटनी-बरगवां-कटनी मेमू स्पेशल ट्रैन 13 से 19 मार्च तक दोनों दिशाओं में ब्यौहारी से बरगवां के मध्य आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी नंबर 13025/26 हावड़ा-भोपाल express 13 मार्च को हावड़ा एवं 15 मार्च को भोपाल आने जाने वाली अब अपने अब परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-पं. दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा होकर अपने निर्धारित स्टेशन पर पहुंचेगी।
  • गाड़ी क्रमांक 18009 संतरागाछी-अजमेर Express, संतरागाछी से 17 मार्च को अपने परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-पं. दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा होकर जाएगी।
  • गाड़ी क्रमांक 19413/14 कोलकाता-अहमदाबाद Express 15 मार्च को अहमदाबाद एवं 18 मार्च को कोलकाता दोनों दिशाओं में अपने परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-पं. दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा होकर जाएगी।
  • Jabalpur-Singrauli गाड़ी क्रमांक 19607/08 मदार जंक्शन-कोलकाता Express 16 मार्च को कोलकाता से एवं 13 मार्च को मदार जंक्शन से दोनों दिशाओं में अपने परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-पं. दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा होकर जाएगी।
निचे दिए गये बटन को दबाकर शेयर करें
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments