Wednesday, May 24, 2023
Homeक्राइम‘पुष्पा’ के भी बाप निकले ये लोग, ट्रेन के कोच में छिपाकर...

‘पुष्पा’ के भी बाप निकले ये लोग, ट्रेन के कोच में छिपाकर ले जा रहे थे लकड़ियां,पढ़े पूरी खबर

Wood smuggling on train: अभिनेता अल्लू अर्जुन की हिट फिल्म ‘पुष्पा द राइज’ (‘Pushpa’ The Rise) का सोशल मीडिया पर खूब जलवा रहा है। फिल्म की रिलीज के बाद से ही इसके गाने, हुक स्टेप्स और डायलॉग्स इंटरनेट पर छा गए थे। भाई साहब… ‘पुष्पा झुकेगा नहीं’ डायलॉग पर तो आपने भी इंस्टाग्राम रील बनाई होगी। खैर, फिल्म की कहानी चंदन की तस्करी पर थी। ऐसे में जब फिल्म आई तो इंटरनेट पर लकड़ी तस्करी के बड़े ही हटकर तरीके भी वायरल हुए। ताजा मामला IFS अधिकारी ने शेयर किया है, जिसे जानने के बाद आप कहेंगे- ये बंदे तो पुष्पा के भी गुरु निकले।

सिविल ड्रेस में ‘पुलिस’ ने की छापेमारी

यह वीडियो ट्विटर पर भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी परवीन कासवान ने बुधवार को शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा- एक अलग तरह का पुष्पा। ये अवैध लकड़ी को ट्रांसपोर्ट करने के लिए ट्रेन का इस्तेमाल कर रहे थे। इन सभी को पकड़ने के लिए 25 लोगों की टीम लगी, जिन्होंने सिविल ड्रेस में सुबह 6 बजे इस ऑप्रेशन को अंजाम दिया। कुछ और छापेमारी में दो लोग गिरफ्तार किए गए। टीम!

पुष्पा

कोच में छिपाकर ले जा रहे थे लकड़ी

यह क्लिप 35 सेकंड का है, जिसमें हम देख सकते हैं कि रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन खड़ी और पुलिस व लोगों की भिड़ जुटी हुई है। कुछ लोग वीडियो बना रहे हैं, जबकि दो युवक ट्रेन के कोच से लकड़ी उतार के प्लेटफॉर्म पर जमा करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, आईएफएस अधिकारी ने इसकी पुष्टी नहीं की है कि घटना कब और कहां हुई है।

यूजर बोले- पुष्पा झुक गया फाइनली!

इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 6 हजार से अधिक व्यूज और 300 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। हालांकि, बहुत से यूजर्स कई सवाल भी पूछ रहे हैं। कई लोगों का सवाल है कि आखिर यह घटना कब और कहां हुई है। कुछ ने पूछा कि क्या रेलवे कर्मचारियों ने वन विभाग को सूचना दी थी। वहीं कुछ ने कहा कि पुष्पा झुक गया फाइनली! वैसे इस मामले पर आपकी राय क्या है? कमेंट सेक्शन में जरूर लिखें।

क्या दिमाग लगाया है!

गौरतलब है कि बीते दिनों ट्विटर पर IFS देबाशीष शर्मा (@deva_iitkgp) ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, ‘ब्लॉकबस्टर मूवी हमेशा सकारात्मक समाजिक संदेश नहीं देती। देखें, आनंद लें और भूल जाएं। असल जिंदगी में पुष्पा बनने की हिम्मत भी ना करें। वन विभाग (फॉरेस्ट डिपार्टमेंट) द्वारा एक टन से अधिक लाल चंदन जब्त की गई। क्योंकि फॉरेस्टर कभी झुकेगा नहीं।’

https://anokhiaawaj.com/apart-from-shilpi-raj-many-other-actresses-mms-w/

Hero Splendor Plus: का 2022 मॉडल मिल रहा है सिर्फ 10 हजार में, जाने कैसे ख़रीदे

TATA Ace EV: Electric अवतार में आ रहा है ‘छोटा हाथी’, मार्केट में आते ही छा जाएगा

ऐसी मॉडिफाइड Toyota Fortuner आपने कभी नहीं देखी होगी, जोरदार फीचर्स से लैस SUV

Nita Ambani का 230 करोड़ का प्राइवेट जेट घर से भी ज्यादा आलीशान, देखें inside तस्वीरें

Term Insurance: टर्म इंश्योरेंस क्या है –टर्म इंश्योरेंस सबके लिए क्यों जरूरी? ऐसे लोग बिना देरी किए खरीदें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments