Tata Altroz: उठानी पड़ी परेशानी 100 KM पे हुई कार ख़राब देखिये क्या हुआ
tata की नई कारों में खराबी की घटनाएं भी सामने आई हैं, जिसके कारण ग्राहकों को परेशानी उठानी पड़ी है . नई कार में 100-150 KM चलने पर ही अगर कार खराब हो जाए तो ग्राहक का कार से भरोसा उठ जाता है. कुछ ही दिन पहले कंपनी की कार टाटा ईवी के साथ ऐसा ही हुआ था और अब टाटा अल्ट्रोज के एक ग्राहक को ऐसी परेशानी का सामना करना पड़ा है.
टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज के नए XM वेरिएंट की कीमत 6 लाख 90 हजार रुपये (एक्स शोरू, दिल्ली) तय की है तो वहीं XM(S) मॉडल खरीदने के लिए ग्राहकों को 7 लाख 35 हजार रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) खर्च करने होंगे.अल्ट्रोज की कीमत 6,59,500 रुपये से शुरू होती है और इसके चॉप मॉडल की कीमत 10,55,900 लाख रुपये तक जाती है. बता दें कि ये दोनों ही कीमतें इस कार के एक्स शोरूम प्राइस है.

यूट्यूबर ने किया दावा
एक यूट्यूबर ने वीडियो में दावा किया गया कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक करीबी फ्रेंड से नई टाटा अल्ट्रोज खरीदी थी, उसने कार को केवल 110 किमी की दूरी तक ही चलाया था रास्ते में ही कार ख़राब हो गई विडिओ में अल्ट्रोज हैचबैक खरीदने वाले ग्राहक रजनीत सोनी ने बताया कि उन्होंने कार लखनऊ की एक डीलरशिप से खरीदी थी. वह अपने परिवार के साथ कार लेकर घर वापस आगये गए.
यह भी पढ़े Business Idea: खुद का व्यवसाय शुरू करे चाय पत्ती की निवेश होंगे मालामाल,जाने कैसे करे कमाई
Tata Altroz: टाटा अल्ट्रोज के XE वेरिएंट में ग्राहकों को रिमोट कीलेस एंट्री और रियर पावर विंडोज तो वहीं XM+/XM(S) वेरिएंट में क्रूज कंट्रोल, रिवर्स कैमरा, ड्राइवर सीट हाइट एडस्टर मिलता है. वहीं, XT वेरिएंट में आप लोगों को रियर डी फ्रॉगर, ड्राइवर सीटर हाइट एडस्टर और आर16 हाइपरस्टाइल व्हील्स मिलेंगे.
चलती कार में नहीं लगा ब्रेक इसपे बोले कम्पनी के मालिक
ग्राहक ने कार अपने घर के नीचे पार्क की और जब अगली सुबह वापस आए तो कार में परेशानी आ एही थी कार जटके दे के चल रही थी . कार का गियर लीवर काम नहीं कर रहा था. पहला, दूसरा और रिवर्स गियर नहीं लग पा रहा था. लीवर फ्री घूम रहा था. उन्होंने डीलरशिप को फोन किया और इस परेशानी के बारे में बताया लेकिन वहां से खराब प्रतिक्रिया मिली.

कार के मालिक का कहना है कि डीलरशिप यह कहकर मामले से अपना पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रहा है कि उन्होंने सही कार की डिलीवरी की है, जब कार दी गई थी उसमें कोई परेशानी नहीं थी. या यह कहना है की डीलरशिप ने कार को चैक करके नहीं दिया है विडिओ में साफ दिखाई दे रहा है की गलती किसकी थी