अमीषा पटेल ने एक वीडियो शेयर किया है और दिखाया है कि गदर के हैंडपंप वाले सीन की शूटिंग कहां हुई थी। अमीषा दिखाती हैं कि पहले से ये जगह काफी बदल गई है। अब इसे पहचान पाना मुश्किल है।

सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर ‘गदर’ का सीक्वल भी आने वाला है। मेकर्स ने इसका ऐलान काफी पहले ही कर दिया है। ‘गदर‘ साल 2001 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। फिल्म के कई सीन से लेकर डायलॉग तक लोगों को अभी भी याद हैं। फिल्म का आइकॉनिक हैंडपंप वाला सीन तो लोगों के जेहन में बस गया था। सनी देओल हैंडपंप उखाड़कर खलनायकों से भिड़ जाते हैं। इस बीच अब अमीषा पटेल ने एक वीडियो शेयर किया और दिखाया कि इसकी शूटिंग कहां हुई थी।
स्कूल में हुई थी शूटिंग
दरअसल अमीषा पटेल एक इवेंट के सिलसिले में लखनऊ पहुंची थीं। हैंडपंप वाला सीन लखनऊ के फ्रांसिंस कॉन्वेंट स्कूल में शूट हुआ था। हालांकि अब वो जगह पहले से बिल्कुल बदल गया है और पहचान पाना मुश्किल है। अमीषा पटेल ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘गदर का सबसे ज्यादा आइकॉनिक सीन का लोकेशन (लखनऊ)… वही मशहूर आइकॉनिक पंप सीन… हिंदुस्तान जिंदाबाद।‘
पहले से बदल गई जगह
अमीषा जहां खड़ी होती हैं वहां चारों ओर हरियाली है और पेड़-पौधे लगाए गए हैं। अमीषा बताती हैं कि जब फिल्म कि शूटिंग हुई थी तब यहां ऐसा नहीं था। वह कहती हैं, ‘गदर का आइकॉनिक सीन यहीं शूट हुआ था। मेरे पीछे वो जगह है। यहां कोई घास नहीं था। उस वक्त यहां कोई गार्डन नहीं था। ये सब कुछ नहीं था। वहां सिर्फ सीढ़ियां थी। जो पंप उखाड़ा गया था वो यहां पर था। फिर हम सब लोग सीढ़ियों की तरफ भागे। हिंदुस्तान जिंदाबाद का सीन, जिंदाबाद है, जिंदाबाद रहेगा, यहीं पर हुआ था।‘
वहां खड़े लोगों के साथ बातचीत करते हुए अमीषा बताती हैं कि शूटिंग के वक्त हजारों लोगों की भीड़ थी।
बीते साल फिल्म का ऐलान
बता दें कि ‘गदर 2‘ का ऐलान अक्टूबर 2021 में किया गया। इस बार भी फिल्म का काफी हिस्सा लखनऊ में शूट हुआ है। इसके निर्देशक अनिल शर्मा हैं। फिल्म को जी स्टूडियोज और अनिल शर्मा प्रोडक्शंस मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।
Sawan 2022 – सोमवार व्रत में आलू की खीर का उठाएं स्वाद, जानें बनाने की विधि
Hrithik Roshan: ऋतिक रोशन ने दिखाया अपना सुपर फिट शर्टलेस वॉरियर लुक,
Raksha bandhan Look Ideas: रक्षाबंधन पर दिखना है सबसे अलग? इन एक्ट्रेसेस के लुक्स से लें इंस्पिरेशन