अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी हैं तो यह खबर आपके बड़े ही काम की है
नई दिल्लीः अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी हैं तो यह खबर आपके बड़े ही काम की है, क्योंकि सरकार ऐसे पात्रों को अब बड़ा फायदा दे रही है। सरकार इस योजना से जुड़े किसानों को 3000 रुपये महीना यानि 36000 रुपये पेंशन के तौर पर दे रही है।
इस योजना का फायदा ऐसे किसानों को मिलेगा, जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है। केंद्र सरकार की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना चला रखी है, जिसके तहत तीन किस्तों में सालाना 6000 रुपये खाते में आते हैं।
मोदी सरकार की इस योजना का लाभ उन सारे किसानों को मिल सकता है, जो पीएम किसान सम्मान निधि का फायदा ले रहे हैं। वहीं, पीएम किसान सम्मान निधि योजना से करीब 11 करोड़ से ज्यादा किसानों को किस्त मिल रही है पीएम किसान के लाभार्थियों को केंद्र सरकार किसान क्रेडिट कार्ड और पीएम किसान मानधन योजना का फायदा दे रही है। मानधन

– जानिए क्या होंगी शर्तें
पीएम किसान मानधन योजना के तहत लघु सीमांत किसानों को हर महीने पेंशन देने की योजना है। इसमें 60 वर्ष की उम्र के बाद हर महीने 3000 रुपये यानी 36000 रुपये सालाना पेंशन दी जाती है। कोई किसान पीएम-किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहा है तो उसे पीएम किसान मानधन योजना के लिए कोई दस्तावेज नहीं देना होगा।
किसान मानधन योजना के तहत 18-40 साल तक की आयु वाला कोई भी किसान इसमें पंजीकरण करा सकता है। हालांकि, वहीं किसान इस योजना का फायदा उठा सकते हैं, जिनके पास अधिकतम 2 हेक्टेयर तक ही खेती योग्य जमीन है।
इन्हें योजना के तहत कम से कम 20 साल और अधिकतम 40 साल तक 55 रुपये से 200 रुपये तक मासिक अंशदान करना होगा। अगर 18 साल की उम्र में जुड़ते हैं तो मासिक अंशदान 55 रुपये महीने होगा। अगर 30 साल की उम्र में योजना से जुड़ते हैं तो 110 रुपये हर महीने अंशदान करना होगा।
Hero Splendor Plus: का 2022 मॉडल मिल रहा है सिर्फ 10 हजार में, जाने कैसे ख़रीदे
TATA Ace EV: Electric अवतार में आ रहा है ‘छोटा हाथी’, मार्केट में आते ही छा जाएगा
ऐसी मॉडिफाइड Toyota Fortuner आपने कभी नहीं देखी होगी, जोरदार फीचर्स से लैस SUV
पिता ने बेटी को भेजी लड़के की फोटो लड़की ने बदल दी ‘दूल्हे राजा’ की किस्मत, वायरल हुई WhatsApp Chat