दांतों को सफेद करने के लिए. चलिए जानते हैं उन आसान उपायों के बारे में.
Teeth whitening Home remedies: मुस्कुराहट जीवन का अनमोल तोहफा है. यह आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती है, लेकिन जब कुदरत की दी हुई खूबसूरत सी आपकी स्माइल में किसी तरह की रुकावट आ जाए तो, मन परेशान हो जाता है. दरअसल हम बात कर रहे हैं पीले दांत (yellow teeth) की जिसकी वजह से लोग खुलकर हंस नहीं पाते हैं. ऐसे में इस आर्टिकल हम आपको कुछ घरेलू (teeth whitening) नुस्खे बताने वाले हैं, पीले पड़ गए दांतों को सफेद करने के लिए. चलिए जानते हैं उन आसान उपायों के बारे में.
नींबू का रस
यह घरेलू उपाय बहुत पुराना है, पीले दांतों को सफेद करने का. आपको नींबू के रस में सरसों का तेल और नमक मिलाकर पेस्ट बना लेना है, फिर उसे लगाकर ब्रश करें. ऐसा करने से आपको पीले दांतों से जल्द छुटकारा मिलेगा. ऐसा अगर आप रोज करेंगे तो जल्द ही परिणाम दिखाई देने लग जाएगा.
सेब का सिरका
आप एक कप पानी में आधा चम्मच सेब का सिरका मिला लें, फिर ब्रश के सहारे दांतों पर मल लें. ऐसा करने से आपके दांतों से पीलापन जल्दी हटेगा और आपके दांत खूबसूरत और चमकदार बनेंगे. ध्यान रहे इसका प्रयोग दिन में एक बार ही करें.

गुनगुना पानी और नमक
रोज सुबह गुनगुने पानी में नमक मिलाकर अगर कुल्ला करते हैं, तो भी आपके पीले दांतों का असर धीरे-धीरे कम होने लगेगा. इससे मंसुड़ों के इंफेक्शन से भी निजात मिलेगी.Teeth whitening
स्ट्रॉबेरी
पकी हुई स्ट्रॉबेरी को मसलकर दांतों पर रगड़ने से भी पीलापन कम होता है. इसको लगाने के बाद गुनगुने पानी से कुल्ला कर लें. यह उपाय भी बहुत कारगर है सफेद दांत पाने के लिए. वहीं, संतरे के छिलके को दांतों पर रगड़ने से पीलापन खत्म होता है और दांत भी मजबूत होते हैं.
Maruti Alto और Royal Enfield के पुर्जों से बनी ये विंटेज Electric Car
Benefits Of BSNL 5 Plans: Best plan 200 रुपये से कम में पाएं आकर्षक प्लान, जानिए प्लान्स
पंखे से भी कम कीमत में आज ही घर ले आएं ये AC, गर्मी से तुरंत मिल जाएगी राहत, जानें ऑफर