Friday, September 22, 2023
HomeऑटोमोबाइलTata Tigor EV : लॉन्च होने जा रही है देश की सबसे...

Tata Tigor EV : लॉन्च होने जा रही है देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार,जानिए फीचर्स और कीमत

Tata Tigor EV : लंबे समय से टाटा की जिस प्रीमियम ईवी हैचबैक का इंतजार किया जा रहा था अब वो बुधवार को लॉन्‍च होने जा रही है. टाटा टिगोर के ईवी मॉडल को 28 सितंबर को लॉन्च करने के साथ ही इसकी बुकिंग को शुरू कर देगा. वहीं बताया जा रहा है कि प्रीमियम ईवी हैचबैक ये पहली होगी और इसके दाम अब तक आ रही ईवी से कम होंगे. सूत्रों के अनुसार टाटा ने टिगोर ईवी की कीमत 10 लाख रुपये के अंदर रखने का फैसला किया है.

वहीं कार के लॉन्च से पहले ही इसके कई फीचर्स भी रिवील हो गए हैं. इस कार के लॉन्च के साथ ही अब टाटा की तीन ईवी मार्केट में होंगी. टिगोर से पहले नेक्सॉन ईवी और नेक्सॉन ईवी मैक्स पहले से देश के ईवी मार्केट में अपनी बादशाहत कायम किए हुए हैं.

क्या होगी खासियत

Tata Tigor EV : कंपनी ने इसमें फास्ट चार्जिंग फैसिलिटी दी है.
कार में 26kWh लिथियम-आयन बैट्री पैक होगा.
ये 1 घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी.
फुल चार्ज पर कार करीब 300 किमी. की रेंज देगी.
इसमें Z Connect होगा जो स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी भी देगा.
इंटीरियर भी होंगे खास

Tata Tigor EV : टिगोर ईवी को कुछ खास बनाने के लिए कंपनी ने इसके इंटीरियर्स में भी बड़ा बदलाव किया है. इसके डैशबोर्ड को डुअल कलर में पेश किया जाएगा. साथ ही इसमें हरमन कंपनी का इंफोटेनमेंट सिस्टम भी होगा. कार प्रीमियम लेदर सीट कवर्स के साथ आएगी. वहीं सीटों के कुशन में भी कंपनी ने थोड़ बदलाव किया है. हालांकि टिगोर के बेसिक प्लेटफार्म से छेड़छाड़ नहीं की गई है.

Tata Tigor EV : लॉन्च होने जा रही है देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार,जानिए फीचर्स और कीमत

Tata Tigor EV
photo by google

टाटा का होगा मार्केट

Tata Tigor EV : टिगोर लॉन्च होने के साथ ही ईवी के बाजार पर टाटा अपनी बादशाहत पूरी तरह से कायम कर लेगा. नेक्सॉन ईवी की बेहद मांग के चलते ही टिगोर का ईवी मॉडल निकालने के बारे में कंपनी ने निर्णय लिया था. इस मॉडल के बारे में जब कंपनी ने जानकारी दी उसी के बाद से इसकी बुकिंग के लिए लोग इंतजार भी कर रहे थे. अब नवरात्रों में कार को कंपनी ने लॉन्च किया है. हालांकि इस पर अभी किसी भी तरह के डिस्काउंट या ऑफर की जानकारी कंपनी ने नहीं दी है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments