Tuesday, March 28, 2023
HomeऑटोमोबाइलTata Tiago EV भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार ने मचाई...

Tata Tiago EV भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार ने मचाई मार्केट में धूम, जानिए इसके फीचर्स के बारे में

Tata Tiago EV Booking, automobile industry : भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार ने मचाई मार्केट में धूम, 30 दिन में 20000 से भी ज्यादा लोगों ने बुक। टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tata Tiago EV ने 20,000 बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है। आइये इसके फीचर्स के बारे में जानते है।

photo by google

Tata Tiago EV टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tata Tiago EV को भारतीय ग्राहकों का जबरदस्त साथ मिल रहा है। 1 महीने के अंदर इसे 20,000 से भी ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। हालांकि, जब इस इलेक्ट्रिक को 10,000 बुकिंग मिल गई तो कंपनी ने अगले 10,000 गाड़ियों की बुकिंग तक इसकी एंट्रोडक्ट्री कीमत को जारी रखा। इस इलेक्ट्रिक कार के टॉप वैरिएंट की कीमत 11.79 लाख रुपये तक जाती है। बता दें कि कंपनी ने इसे इस साल 28 सितंबर को लॉन्च किया था। हालांकि, तब इसकी बुकिंग शुरू नहीं हुई थी। कंपनी ने इसे 8.49 लाख रुपये की शुरुआती इंट्रोडक्ट्री कीमत (एक्स-शोरूम) पर लॉन्च किया था, जो शुरुआती 10,000 ग्राहकों के लिए थी।

photo by google

Tata Tiago EV कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक Tata Tiago EV की शुरुआती 10,000 बुकिंग 24 घंटे के अंदर मिल गई थी। बता दें कि इसकी बुकिंग को कंपनी ने 10 अक्तूबर को दोपहर 12 बजे शुरू किया था, जहां कुछ ही समय के भीतर इसे 10,000 बुकिंग मिल गई। मोटर से पेयर्ड है, जिसमें 114 Nm का पीक टॉर्क मिलेगा।

Tata Tiago EV भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार ने मचाई मार्केट में धूम, जानिए इसके फीचर्स के बारे में

Tata Tiago EV
photo by google

Tata Tiago EV की डिलीवरी जनवरी 2023 से शुरू होगी। भारतीय बाजार में Tata Tiago EV कुल 5 कलर ऑप्शन में आती है। टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार को दो बैटरी पैक के साथ उतारा है, जहां ग्राहकों को 19.2 kWh बैटरी पैक या फिर इससे बड़े 24 kWh बैटरी पैक चुनने का विकल्प मिलता है। दोनों ही बैटरी IP67 सर्टिफाइड हैं, जिन पर पानी और धूल का असर नहीं पड़ता है।

फुल चार्ज पर कितना किलोमीटर चलेगी

19.2 kWh बैटरी पैक24 kWh बैटरी पैक
250 किलोमीटर315 किलोमीटर

Tata Tiago EV की चार्जिंग में कितना समय लगता है?


19.2 kWh बैटरी पैक
24 kWh बैटरी पैक
15A प्लग प्वाइंट6.9 घंटे8.7 घंटे
3.3 kW होम चार्जर5.1 घंटे6.4 घंटे
7.2kW AC फास्ट चार्जर2.6 घंटे3.6 घंटे
DC फास्ट चार्जर57 मिनट57 मिनट
निचे दिए गये बटन को दबाकर शेयर करें
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments