Tata Motors: Tata Motors की तीसरी इलेक्ट्रिक कार one Pedal Drive फीचर्स के साथ चलेगी 300KM। Tata Motors भारत की सबसे Affordable Electric Car Tata Tiago EV लॉन्च करने जा रही है। टाटा मोटर्स ने बताया कि Tiago EV Fast Charging Technology Support करेगी। इसके अलावा Cruise Control and One Pedal Drive technology (one pedal drive) जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
Tata Motors : टाटा मोटर्स भारत की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार Tata Tiago EV लॉन्च करने जा रही है। यह गाड़ी 28 सितंबर को लाई जाएगी। यह कंपनी की लोकप्रिय हैचबैक कार Tiago का Electric Version होगी। यह टाटा मोटर्स की Third Electric कार होगी।
launching से पहले कंपनी एक-एक कर इसके Features का खुलासा कर रही है। कंपनी पहले ही बता चुकी है कि इसमें Cruise Control and One Pedal Drive technology (one pedal drive) जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं। अब इस गाड़ी के कुछ दूसरे Features भी सामने आ गए हैं।
Tiago EV एक बार चार्ज करने पर लगभग 300 kilometer
Tata Motors :ने बताया कि Tiago EV Fast Charging Technology Support करेगी। Tiago EV में 26kWh lithium ion batteries पैक मिलने की संभावना है जिसका इस्तेमाल Tigor EV में भी किया गया है। Tigor EV में DC Fast Charger के जरिए बैटरी को लगभग एक घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. माना जा रहा है कि Tiago EV एक बार चार्ज करने पर लगभग 300 kilometer की रेंज ऑफर करेगी।
Tata Motors:300KM चलेगी यह इलेक्ट्रिक कार one Pedal Drive , जानिए फीचर्स और कीमत

Tata Tiago EV में one pedal drive का फीचर मिले वाला है। इसका One Pedal Drive Features Strong regenerative braking सुविधा का इस्तेमाल करता है। दरअसल यह फीचर आपको एक पांव से कार चलाने की सुविधा देता है। जैसे ही आप रेस पेडल से पांव हटाते हैं तो गाड़ी खुद-ब-खुद ब्रेक करने लगती है और इससे बैटरी चार्ज होने लगती है।
Tata Motors :ने यह भी पुष्टि की है कि Tiago EV Connected Car Technology के साथ आएगी। यह कंपनी की ZConnect Technology से लैस होगी जो टाटा की बाकी इलेक्ट्रिक गाड़ियों में भी मिलती है। यह Smartwatch Connectivity को भी सपोर्ट करती है। Tata ने बताया कि Tiago EV Premium Leather Seat के साथ आएगी।