Tata Moters : अब टाटा ला रहा है घूमते फिरते चार्ज होने वाली इलेक्ट्रिक SUV मिलेंगे कई फीचर्स और नए मोड़ Tata Tiago EV ऑटो बाजार में ईवी वाहनों का क्रेज बढ़ता जा रहा है। वहीं सभी कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ ईवी सेगमेंट में एंट्री ले रही हैं। वहीं इसी कड़ी में Tata Moters ने हाल ही में अपनी शानदार हैचबैक Tiago का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने की घोषणा की थी।
Tata Moters : आपको बता दें कंपनी अपकमिंग Tiago EV को 28 सितंबर तक बाजार में उतारेगी। रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें खास मल्टी-मोड रिजनरेटिव ब्रेकिंग फीचर्स दिया जाएगा, जिससे कार चलते हुए चार्ज होती जाएगी। इसी के साथ कंपनी इस कार को कम कीमत के साथ उपलब्ध कराएगी।
Tata Moters : टाटा ने लांच किया इलेक्ट्रिक SUV मिलेंगे कई फीचर्स और नए मोड़,जानिए डिटेल

Tata Tiago EV के स्पेसिफिकेशंस Specifications of Tata Tiago EV
Tata Moters : कंपनी ने टियागो ईवी के स्पेसिफिकेशंस को लेकर आधिकारिक रूप से कोई खास खुलासा नहीं किया है। मिली जानकारी के मुताबिक, टियागो ईवी में XPres-T की एंट्री-लेवल मोटर लगाया जा सकता है। इसमें 21.3kWh बैटरी पैक दिया सकता है, जिससे करीब 213 किलोमीटर की रेंज मिल सकती है।

वहीं टिगोर ईवी को जिप्ट्रॉन पावरट्रेन के तहत भी पेश किया जा सकता है, जिसमें 26kWh बैटरी पैक लगाया जा सकता है। इस बैटरी के साथ यह कार फुल चार्ज होने के बाद 306 किमी रेंज देगी।
रिजनरेटिव ब्रेकिंग से होगी चार्ज regenerative braking will charge
Tata Moters : टाटा मोटर्स अपनी तीसरी कार टियागो ईवी मल्टी-मोड रिजनरेटिव ब्रेकिंग फीचर के साथ लाएगी। टाटा ने यह फीचर पहले ही नेक्सॉन ईवी मैक्स में दे दिया है।हालांकि अभी टाटा टिगोर ईवी में यह फीचर दिया गया है, लेकिन कंपनी इसे आगे दे सकती है। रिजनरेटिव ब्रेकिंग फीचर की मदद से कार चलाते समय बैटरी चार्ज होती रहेगी।
Tata Moters :इस कार में क्रूज कंट्रोल और स्पोर्ट्स मोड जैसे धांसू फीचर्स मिलेंगे। वहीं इसमें स्पोर्ट्स मोड के साथ ड्राइव सेलेक्टर डॉयल दिया जाएगा। इसका डिजाइन मौजूदा पेट्रोल इंजन वाले मॉडल जैसा ही होगा। वहीं जानकारी है कि टाटा मोटर्स के कुछ डीलर्स ने टियागो ईवी की अनाधिकारिक रूप से बुकिंग लेना चालू कर दी है।