Tuesday, May 23, 2023
HomeऑटोमोबाइलTata Magic EV : बेहतरीन टेक्नोलॉजी के साथ आ रही है टाटा...

Tata Magic EV : बेहतरीन टेक्नोलॉजी के साथ आ रही है टाटा मैजिक ईवी, जाने फीचर्स और कीमत

Tata Magic EV : EECO वैन की बोलती बंद करेगी धांसू Tata Magic EV, फीचर्स और बैठने की व्यवस्था देख बोलोगे ‘वा भई वा क्या चीज बनाई’, टाटा मोटर्स ने भारत में चल रहे इवेंट ऑटो एक्सपो 2023 में एक नई 10 सीटर इलेक्ट्रिक कार को पेश किया है।कंपनी द्वारा इसे पिछले साली ही अनिवाल कर दिया गया था। इस इलेक्ट्रिक कार को मील डिलेवरी सर्विस में इस्तेमाल के साथ ही कसोल, रेट्ज कर्ज,और एम्बुलेंस के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। टाटा मैजिक काफी अरसे से एक सफल पैसेंजर वाहन रहा

Tata Magic EV

बेहतरीन टेक्नोलॉजी के फीचर्स से भरपूर है नयी Tata Magic EV
Tata Magic EV :7 इंच टीएफटी इंफोटेनमेंट सिस्टम,वॉयस असिस्ट और रिवर्स कैमरा जैसे आकर्षक फीचर के साथ लेस नई टाटा मैजिक इलेक्ट्रिक में एक्स्ट्रा सामान रखने के लिए एक केबिन भी दिया गया है। कंपनी द्वारा इसकी प्राइस को लेकर कोई भी घोषणा नहीं करि गयी है साथ ही इस साल के आखिरी तक लॉन्च होने की संभावनाएं जताई जा रही है।


Tata Magic EV में मिलेगा एडवांस बैटरी कूलिंग सिस्टम
जीरो इमिशन मोबिलिटी के लिए एक बेंचमार्क सेट करते हुए नई टाटा मैजिक ev एक एडवांस बैटरी कूलिंग सिस्टम के साथ एक ip 67 रेटेड वाटर और डेस्क प्रूफ ड्राइविंग के साथ आती है।


Tata Magic EV डाइमेंशन्स की जानकारी
टाटा मोटर्स द्वारा जल्द लॉन्च होने वाली टाटा मैजिक इवी का लंबाई 3,790 mm,चौड़ाई, 1,500mm है।इसमें आने वाला हिलबस 2,100mm लंबा है। यह जबरदस्त इलेक्ट्रिक कार 160 mm के ग्राउंड क्लियरेंस के साथ पेश करि जाएगी।


Tata Magic EV बैटरी डिटेल
टाटा कंपनी ने अपने नए इलेक्ट्रिक वाहन टाटा मैजिक ev में 14 से 20 kwh का बैटरी पैक दिया है ,जो 90 से लेकर 115 nm का पिक टॉर्क आसानी से जनरेट कर सकता है।इस कार को सिंगल स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ने के साथ ही इसमें फ्रंट और रियर सेम एलिपिटिकल लिफ़ स्प्रिंग सस्पेंशन सिस्टम भी देखने को मिलने वाला है।इसको चार्जिंग करने के लिए इसमें स्लो और फ़ास्ट दोनों तरह के चार्जिंग सपोर्ट है।आप अपने घर पर ही चार्ज लगा सकते है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments