लड़कियों को टाटा बाय बाय कहने Tata Harrier XZ Camo ने मार्केट में लगाई आग,देखें फीचर्स

0
33
photo by google

टाटा की इस हैरियर ने मचाया आतंक, जहर लुक उपलब्ध है कम कीमत में, देखें फीचर्स, टाटा पंच का नाम कौन नहीं जानता है. आजकल लोगों को यह गाड़ी बहुत ज्यादा पसंद आ रही हैं. इस नई टाटा पंच में आपको पहले की टाटा पंच के बजाय ज्यादा फीचर्स और कम कीमत में मिल जाती है. इस टाटा पंच में आपको कई सारे सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिल सकते है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते है.
टाटा पंच का न्यू अपडेटेड वर्जन

टाटा पंच का इंजन
टाटा पंच के इस वर्जन में आपको 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के अपडेटेड वर्जन की पावर देखने को मिल जाती है. इस टाटा पंच की एसयूवी का इंजन रियल ड्राइविंग एमिशन और BS6 फेस 2 एमिशन नियमों के अनुरूप तैयार किया गया है. आने वाले इस साल में अप्रैल से नए एमिशन नियम लागु किए जा सकते है.

Tata Harrier XZ Camo

टाटा हैरियर कैमो एडिशन की शुरुआती कीमत 16.5 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है। XT और XZ वेरियंट्स में लॉन्च टाटा हैरियर के इस स्पेशल एडिशन के इंटीरियर समेत फीचर्स में कुछ खास बदलाव देखने को मिल रहे हैं।

टाटा पंच का माइलेज
टाटा पंच 2023 को आइडल स्टॉप स्टार्ट फीचर के साथ पेश किया गया है. इस टाटा पंच का माइलेज बेहद तगड़ा दिया गया है. खबर के अनुसार इसका माइलेज 18.97 km/l था जो अब बढाकर 20.10 km/l कर दिया गया है. टाटा पंच की इस गाड़ी को ग्लोबल NCAP 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ यह देश की सबसे सेफ्टी वाली गाड़ी है ऐसा कंपनी दावा करती है.

यह भी पढ़े PM Matritva Vandana Yojana गर्भवती महिलाये गर्भावस्था के समय की हर ज़रूरत को पूरा कर सकें,कैसे करे आवेदन

टाटा पंच के फीचर्स
टाटा पंच 2023 में फीचर्स में एप्पल कारप्ले और एंड्रायड ऑटो कनेक्टिविटी, iRA कनेक्टेड कार टेक, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वॉयस रिकॉग्निशन, स्मार्ट कीलेस एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, ऑटो-फोल्डिंग पावर-ऑपरेटेड ORVMs, क्रूज कंट्रोल जैसे ढेरों फीचर्स ऐड किए गए है. टाटा पंच का माइलेज भी लोगो के मन को भा रहा है.

वहीं XT+ वेरियंट की कीमत 17.3 लाख रुपये है। Tata Harrier XZ Camo वेरियंट की कीमत 17.85 लाख रुपये है, वहीं XZ+ वेरियंट की कीमत 19.10 लाख रुपये है। टाटा हैरियर कैमो एडिशन के ऑटोमैटिक वेरियंट के प्राइस की बात करें तो XZA वेरियंट की कीमत 19.15 लाख रुपये और XZA+ वेरियंट की कीमत 20.30 लाख रुपये है।

Tata Harrier XZ Camo

टाटा पंच के सेफ्टी फीचर्स
टाटा पंच 2023 में आपको ढेरों सेफ्टी फीचर्स मिल जाते है. टाटा पंच में आपको डुअल-फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ ABS, कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल, ISOFIX चाइल्ड सीट, सेगमेंट में पहली बार ‘ब्रेक स्वे कंट्रोल’ जैसे एक से बढ़कर एक सेफ्टी फीचर्स ऐड मिल जाएंगे.

टाटा मोटर्स ने अपनी धांसू एसयूवी टाटा हैरियर कैमो एडिशन को नए अवतार में पेश किया है, जो नए कैमो ग्रीन कलर में बेहतरीन दिखती है।

Mehndi Designs: रक्षाबंधन के लिए देखिये स्पेसल मेहंदी डिजाइन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here