Tuesday, May 23, 2023
HomeऑटोमोबाइलTata Harrier नए लुक और दमदार इंजन के साथ बढ़ाएगी Mahindra की...

Tata Harrier नए लुक और दमदार इंजन के साथ बढ़ाएगी Mahindra की टेंशन, देखे कीमत


Tata Harrier लग्जरी फीचर्स से लैस, नए लुक और दमदार इंजन के साथ बढ़ाएगी Mahindra XUV 700 और MG Hector की टेंशन कीमत भी मात्र इतनी। भारत में 5-स्टार रेटिंग के साथ कई ऐसी गाड़ियां मौजूद हैं, जिनमें नए जमाने के एडवांस फीचर्स मौजूद हैं। इनमें XUV700 और एमजी हैक्टर जैसी गाड़ियां भी हैं, जिनके बारे में आप जानते हैं। इन गाड़ियों में कॉमन ये है कि सभी में ADAS सेफ्टी फीचर्स आगे की तरह मिलता, लेकिन यहां आपको एक ऐसी कार के बारे में बता रहे हैं,

जिसमें आगे के साथ-साथ पीछे भी ADAS टेक्नोलॉजी देखने मिल जाती हैं। यहां जिस कार की बात कर रहे हैं, वह टाटा की नए जमाने वाली हैरियर है। इसमें ADAS टेक्नोलॉजी से टक्कर होने से पहले ही वॉर्निंग मिल जाती हैं। यह फीचर्स सेगमेंट की किसी अन्य गाड़ी में नहीं है। आइये जानते है इसके स्पेसिफिकेशन……

टाटा हैरियर के स्पेसिफिकेशन
Tata Harrier टाटा हैरियर के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो टाटा हैरियर में पांच लोगों के बैठने के लिए बैठने का लेआउट है। टाटा मोटर्स की नई हैरियर में अपडेटेड Kryotec 170 टर्बोचार्ज डीजल इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि नए BS6 फेज-2 मानकों के अनुसार तैयार किया गया है। ये इंजन 167 hp की पावर और 350 Nm का टॉर्क पैदा करता है।

ये एसयूवी कुल 7 वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिनके नाम एक्सई, एक्सएम, एक्सएमएस, एक्सटी+, एक्सजेड, एक्सजेड+ और एक्सजेडए+(ओ) हैं। इसके अलावा एसयूवी को Dark और Red Dark Edition में भी खरीदा जा सकता है। नई Tata Harrier एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 15 लाख रुपये से शुरू होकर 24 लाख रुपये से ऊपर जाती है।

नई Tata Harrier के फीचर्स
नई Tata Harrier के अन्य फीचर्स की बात करे तो इसमें रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट,ट्रैफिक साइन रिकग्निशन, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, आगे और पीछे की तरफ टक्कर लगने पर अलर्ट, लेन डिपार्चर असिस्ट, लेन चेंज असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, हाई बीम असिस्ट के साथ ADAS शामिल है। Harrier अब 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होगी। कंपनी ने इस SUV के सेफ़्टी फीचर्स को अपडेट करते हुए इसमें ईएसपी और सभी 4 पहियों पर डिस्क-ब्रेक के साथ 6-एयरबैग दिए थे है।

टाटा हैरियर में मिलने वाले दो अनोखे फीचर्स और कलर
Tata Harrier लग्जरी फीचर्स से लैस, नए लुक और दमदार इंजन के साथ बढ़ाएगी Mahindra XUV 700 और MG Hector की टेंशन कीमत भी मात्र इतनी। इसमें 2 ऐसे फीचर्स हैं, जो सेगमेंट की किसी और एसयूवी में नहीं है पहला पीछे दोनों की तरह सेफ्टी सेंसर मिल जाते हैं, जो रियर कोलेजन वॉर्निंग में उपयोग आते हैं। अगला फीचर्स है डोर ओपन अलर्ट यह दोनों अनोखे फीचर्स हुंडई क्रेटा, टाटा नेक्सॉन, मारुति ब्रेजा और महिंद्रा XUV700 जैसी गाड़ियों में भी नहीं है।

Tata Harrier नए लुक और दमदार इंजन के साथ बढ़ाएगी Mahindra की टेंशन, देखे कीमत

Tata Harrier

कीमत 14.70 लाख रुपये से शुरू
Tata Harrier टाटा हैरियर के सभी वेरिएंट्स की कीमतों की बात करें तो बेस मॉडल Harrier XE मैनुअल वेरिएंट की ऑन रोड कीमत 17.44 लाख रुपये है। वहीं, Harrier XM मैनुअल वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 19.06 लाख रुपये है। Harrier XT मैनुअल वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 20.58 लाख रुपये है। Harrier XMA AT वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 20.58 लाख रुपये है। Harrier XT Plus Dark Edition मैनुअल वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 21.94 लाख रुपये है। Harrier XZ मैनुअल वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 22.20 लाख रुपये है। Harrier XZ Dual Tone मैनुअल वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 22.44 लाख रुपये है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments