Tata Group company खरीद रही इस कंपनी में हिस्सेदारी, खबर के बाद खूब हो रही शेयरों की खरीदारी
Tata Group Tejas Networks Ltd Stock: टाटा ग्रुप की कंपनी खरीद रही इस कंपनी में हिस्सेदारी, खबर के बाद खूब हो रही शेयरों की खरीदारी,जाने कंपनी ,आज सोमवार को भी इस शेयर में 5% का उछाल देखने को मिला। कंपनी के शेयर आज लगभग 23 रुपये बढ़कर 470.45 रुपये पर बंद हुए हैं। दरअसल, इस तेजी के पीछे दो बड़ी वजह है। आइए जानते हैं विस्तार से
Tata Group company की कंपनी तेजस नेटवर्क्स (Tejas Networks Ltd) के शेयर इन दिनों उड़ान भर रहे हैं। तेजस नेटवर्क्स का शेयर (Tejas Networks share) पिछले चार ट्रेडिंग सेशंस में लगातार अपर सर्किट को हिट कर रहा है। आज सोमवार को भी इस शेयर में 5% का उछाल देखने को मिला। कंपनी के शेयर आज लगभग 23 रुपये बढ़कर 470.45 रुपये पर बंद हुए हैं। दरअसल, इस तेजी के पीछे दो बड़ी वजह है।
टाटा समूह की फर्म तेजस नेटवर्क्स सेमीकंडक्टर कंपनी सांख्य लैब्स प्राइवेट लिमिटेड में हिस्सेदारी हासिल करेगी283.94 करोड़ रुपये के एक नकद सौदे में तेजस सांख्य लैब्स प्राइवेट लिमिटेड में 64.40 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगीविलय प्रक्रिया या द्वितीयक अधिग्रहण के जरिए शेष 35.60 प्रतिशत शेयरों को हासिल करना चाहता है

जानिए क्या है वजह?
Tata Group company: पहला तो यह कि तेजस नेटवर्क्स ने पिछले सप्ताह सेमीकंडक्टर कंपनी सांख्य लैब्स प्राइवेट लिमिटेड में 64.40 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया था। यह डील करीबन 283.94 करोड़ रुपये का है। यह अधिग्रहण अगले 90 दिनों में पूरा होने वाला है, इससे कंपनी की बाजार हिस्सेदारी बढ़ जाएगी। इसके अलावा तेजस नेटवर्क्स को भारत में निर्मित 5G रोल आउट से लाभ मिलने की भी उम्मीद है, जिससे कि लगातार शेयरों में खरीदारी हो रही है।
विजय केडिया के पोर्टफोलियो में हैं शामिल
शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक विजय केडिया के पोर्टफोलियो में तेजस के शेयर शामिल हैं। बाजार जानकारों की मानें तो कंपनी सांख्य लैब्स में अधिग्रहण कर अपने प्रोडक्ट्स पोर्टफोलियो में 5G ORAN, 5G सेलुलर ब्रॉडकास्ट और सैटेलाइट संचार प्रोडक्ट्स को जोड़कर कारोबार का विस्तार कर सकता है। जिनमें से 41 पहले से ही अप्रूव्ड हैं। बता दें कि तेजस का विजन अगले कुछ वर्षों में एक टाॅप ग्लोबल टेलीकाॅम कंपनी बनने का है।

पांच दिन में 23.09% भागा शेयर प्राइस
तेजस नेटवर्क्स का स्टॉक सोमवार के कारोबार के दौरान 5 फीसदी चढ़ 468.40 रुपये पर पहुंच गया जो कि इसके 52-सप्ताह के उच्च स्तर करीब है। पिछले पांच कारोबारी सत्र में यह शेयर 23.09% भागा है। वहीं, महीनेभर में यह शेयर 23.95% ही बढ़ा है। इस साल यह शेयर अब तक 10.19% चढ़ा है। दूसरी ओ सांख्य लैब के शेयर में भी जबरदस्त तेजी है, कंपनी के शेयर आज 4.92% की तेजी के साथ 6.18 रुपये पर बंद हुए।

Anil Ambani की दिवालिया कंपनी को खरीदने की मची होड़, Adani-TATA-KKR समेत 54 कम्पनी दौड़ में
Adani ग्रुप की कंपनी के शेयर में निवेश करने का शानदार मौका,पढ़िए कैसे करें निवेश
Ambani-Adani news- Ukraine पर रूस का हमला और अंबानी-अडानी के 88 हजार करोड़ का लगा झटका
Nita ambani की फोन की कीमत सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश,इस कंपनी का फ़ोन यूज़ करती है Nita ambani
सुकन्या समृद्धि योजना: मात्र 250 रूपए में खुलवाए बेटी के नाम यह खाता,मिलेगा अच्छा ब्याज
क्या आप जानते है Nita Ambani कितना महंगा पानी पीती है..? और कहा से आता है..आज जान लीजिये
Neem Benefits: नीम को लेकर भारत में हुआ बड़ा खुलासा, इस खतरनाक बीमारी में मिलेगी राहत
Weight Loss: 10 दिन में वजन कैसे घटाएं? एक्सपर्ट ने तेजी से वजन घटाने के लिए बताए टिप्स
इस शहर में मात्र 84 रुपए में मिल रहा है शानदार घर,, खरीदने के लिए टूट पड़े लोग!