Wednesday, September 27, 2023
HomeऑटोमोबाइलTata Altroz iCNG दमदार इंजन के साथ दे रही है दस्तक, देखे...

Tata Altroz iCNG दमदार इंजन के साथ दे रही है दस्तक, देखे कीमत और माइलेज

Tata Altroz iCNG : टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने Altroz iCNG से आज पर्दा उठा दिया है. Altroz iCNG की बुकिंग आज से शुरू हो चुकी है. गाड़ी 21000 रुपये में बुकिंग के लिए उपलब्ध है. Tata Altroz ​​CNG वर्जन चार वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा, जिसमें XE, XM+, XZ और XZ+ शामिल हैं. टाटा ने इससे पहले इस साल जनवरी में ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) के दौरान अल्ट्रोज सीएनजी हैचबैक की झलक पेज की थी.

यह भी पढ़िए –Payal New Designs: पायल के ये डिजाइंस बढ़ा देंगे आपके पैरों की शोभा, पहली नजर में आ जाएगी पसंद, यहां देखे लेटेस्ट कलेक्शन

Tata Altroz iCNG का इंजन



Tata Altroz iCNG : इंजन की बात करे तो Tata Motors की नई कार में 1199cc का 1.2L iCNG है जो 3 सिलेंडर और 4 वाल्व पर काम करता है। इससे पहले 5 स्पीड गियरबॉक्स वाली ये कार पेट्रोल भी लॉन्च हो चुकी है। इसका इंजन 72.41 bhp पॉवर और 103 Nm टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसमें झटके से बचाने के लिए शानदार सस्पेंशन भी दिया गया है। इस कार की सबसे खास बात है कि आपको इसमें iCNG के अलावा 2 पेट्रोल फ्यूल टैंक दिए गए है जिनकी क्षमता 30-30 लीटर है।

Tata Altroz iCNG के स्पेसिफिकेशन

Tata Altroz iCNG का देखा जाये तो इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Tata Altroz iCNG में सेफ्टी के लिए फ्रंट में डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक दिए गए है। इसके अलावा आपको Tata Motors की नई कार में सेंटर लॉकिंग, एंटी थेफ़्ट अलार्म, सीट बेल्ट अलार्म, पॉवर डोर लॉक्स, टायर प्रेशर मॉनिटर, एडजस्टेबल सीट्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर, क्रैश वार्निंग और इंजन चेक वार्निग जैसे फीचर्स भी दिए गए है।

Tata Altroz iCNG

यह भी पढ़िए –Gold Silver Price : सोना खरीदने का सुनहरा मौका, जाने आज का रेट

Tata Altroz iCNG का माइलेज
इसके साथ ही आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि CNG पर आधारित ये कार कितना माइलेज देती है तो हम आपको बता दें कि 1 kg CNG में ये कार 18 किमी की यात्रा कर सकती है।

Tata Altroz iCNG की क़ीमत
इसके कीमत की बात करे तो जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.55 लाख रुपये से शुरू होती है। तो यह थी Tata Altroz iCNG की कुछ जानकारी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments