Honda Shine SP 125: मात्र 18 हजार रूपये में घर ले जाये Honda Shine SP 125, 65Kmpl के माइलेज के साथ 125 cc इंजन के सेगमेंट में होंडा शाइन को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। हौंडा कंपनी की लगभग सारी बाइक बेस्ट सेलिंग की लिस्ट में अपनी जगह बना लेती है। Honda shine 125 cc इंजन वाली बाइक को लोगों द्वारा काफी सराहना मिल रही है जिसे हाल ही में होंडा ने सेलिब्रेशन एडिशन बाजार में इस बाइक को लॉन्च किया है। आमतौर पर Honda Shine 125 CC की कीमत की बात करें तो बाइक खरीदने का बजट 79,000 रुपए हैं। होंडा शाइन 125 के टॉप वैरियंट जो ज्यादा दिख रहे हैं उनकी कीमत ₹84000 तक है।
Honda Shine SP 125 होंडा शाइन भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली 125cc मोटरसाइकिल है. Honda Shine और SP 125, दोनों में 123.94cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है. दोनों ही 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती हैं. शाइन की कीमत 78,414 रुपये से 82,214 रुपये तक जबकि एसपी 125 की कीमत 83,522 रुपये से 87,522 रुपये, एक्स-शोरूम दिल्ली तक है.
बेस्ट कंडीशन में मिलेगी सेकंड हैंड बाइक कीमत मोबाइल फ़ोन के बराबर
Honda Shine SP 125 Second Hand Bike:अगर आप भी हौंडा शाइन 125 को खरीदना चाहते हैं लेकिन आपके पास इतना सारा पैसा नहीं है तो इस बाइक को काफी कम दामों में भी खरीद सकते हैं। हम आपको हौंडा शाइन 125 पर मिलने वाले खास ऑफर के बारे में बताने वाले है। जानकारी के लिए बता दें कि हम ऑफर्स सेकंड हैंड बाइक के लिए बता रहे हैं यानी इन ऑफर्स में आप नई बाइक नहीं खरीद सकते लेकिन सेकंड हैंड बाइक की कंडीशन भी आपको ठीक-ठाक ही मिलेगी या बिल्कुल ब्रांड न्यू जैसी ही होगी।
मात्र 18 हजार रूपये में घर ले जाये Honda Shine SP 125,जानिए फीचर्स और कीमत

Honda shine 125 OLX offer
Honda Shine SP 125 हौंडा शाइन सेकेंडहैंड गाड़ी olx पर बिक रही है शानदार कंडीशन में यह बाइक मात्र 18 हजार रूपये की कीमत में मिल रही है जिसका माइलेज लगभग 65 किमी/लीटर बताया जा रहा है। सेकंड हैंड होंडा शाइन 2012 का मॉडल OlX पर बेचा जा रहा है जहां पर बाइक की कीमत मात्र ₹18000 बताई जा रही है इस बाइक की लोकेशन ओएलएक्स द्वारा दिल्ली बताई गई है। यदि आप भी यह 2012 का मॉडल खरीदना चाहते हैं तो मात्र ₹18000 में OLX से खरीद सकते हैं
Honda shine 125 DROOM offer
2013 का यह मॉडल भी अच्छी कंडीशन में बेचा जा रहा हैं OLX की तरह DROOM भी honda shine 125 का मॉडल मात्र 22 हजार रूपये में बेच रहा है जो 2013 का मॉडल है। DROOM पर बाइक खरीदने पर आपको फाइनेंस सुविधा भी मिलती है जिससे आप किस्तों में भी पेमेंट कर सके। इस 2013 के मॉडल वाली बाइक की लोकेशन भी दिल्ली है।

Honda shine 125 QUIKR Offer
QUIKR पर यह शानदार बाइक मात्र 25 हजार रूपये की कीमत में मिल रही है. QUIKR पर हौंडा शाइन 125 बाइक का साल 2014 का मॉडल मात्र 25000 रूपये में बेचने के लिए डाला हुआ है। लोकेशन बाकी सब की तरह दिल्ली ही है। जल्दी से इन ऑफर्स का लाभ उठाते हुए आप भी अपने गाड़ी लेने के सपने को पुरा कर सकते है।