तापसी ने हिंदी, तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम किया है और अपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए कई अवॉर्ड्स भी जीते हैं। तापसी आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं, बर्थडे पर जानें खास बातें…

Taapsee Pannu Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू 1 अगस्त को अपना जन्मदिन मनाती हैं। तापसी पन्नू की फिल्मों ने एक ओर जहां बॉक्स ऑफिस पर दम दिखाया तो दूसरी ओर अपनी अदाकारी से तापसी ने क्रिटिक्स से भी खूब वाहवाही लूटी। तापसी ने हिंदी, तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम किया है और अपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए कई अवॉर्ड्स भी जीते हैं। तापसी आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं और इस खास मौके पर हम आपको बताते हैं उनकी कुछ खास बातें…
तापसी का करियर
बात तापसी पन्नू की फिल्मों की करें तो उन्होंने कई फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों और क्रिटिक्स से वाहवाही लूटी है। तापसी ने पिंक, बदला, बेबी, थप्पड़, सांड की आंख, शाबाथ मिथु आदि से दर्शको का दिल जीता है। वहीं वरुण धवन के साथ जुड़वा 2 उनके करियर की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस हिट फिल्म है।
तापसी की लव लाइफ
तापसी पन्नू अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट ही रखना पसंद करती हैं, ऐसे में वो इस बारे में कम ही बात करती हैं। बता दें कि तापसी पन्नू के ब्वॉयफ्रेंड का नाम मैथियास बोए है। बता दें कि मैथियास एक जाने-माने बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुके हैं और डेनमार्क की ओर से खेलते हुए उन्हें कई मेडल्स भी मिल चुके हैं। मैथियास का जन्म 11 जुलाई 1980 को डेनमार्क के फ्रेडरिकसुंड में हुआ था
तापसी की नेटवर्थ और फीस
अपनी एक्टिंग के दम पर तापसी ने धीरे धीरे अपने लिए एक खास मुकाम बना लिया है। ‘जी हिन्दुस्तान’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक तापसी पन्नू की कुल संपत्ति लगभग 44 करोड़ रुपये होगी, वहं वो एक फिल्म के लिए 5-6 करोड़ रुपये फीस लेती हैं। बता दें कि एक्टिंग के अलावा तापसी ब्रान्ड एंडोर्स भी करती हैं और रिपोर्ट के मुताबिक वो किसी प्रोडक्ट का विज्ञापन करने के लिए लगभग 2 करोड़ रुपये लेती हैं।
तापसी पन्नू ने हिन्दुस्तान में अविनाश पाल के साथ खास बातचीत में कई सवालों के बेबाक जवाब दिए थे। ऐसे में नीचे पढ़ें तापसी संग हिन्दुस्तान की खास बातचीत के कुछ अंश…
तापसी पन्नू के बारे में एक ऐसी बात जो आप चाहती हैं, पूरी दुनिया को पता हो?
मैं उतनी सीरियस हूं नहीं, जितना लोग मुझे समझते हैं।
कोई ऐसा किरदार जो आप निभाना चाहती हूं?
जी हां मैं तो मार्वेल की एवेंजर्स फिल्म करना चाहती हूं।
इन बॉलीवुड सेलेब्स को लेकर आपके जेहन में आना वाला पहला शब्द क्या होगा?
विक्रांत मैसी: वनीला
सलमान खान: दबंग
रणवीर सिंह: कलरफुल
दीपिका पादुकोण: एलिगेंट
कंगना रनौत: फायर
शाहरुख खान: सुपरस्टार, सेंस ऑफ ह्यूमर
अमिताभ बच्चन: मेरे सबसे कूल को स्टार
सोनम कपूर: फैशन इंस्टा
स्वरा भास्कर: साहसी
KKK12: रुबीना दिलैक के धोखा देने के आरोपों पर कनिका मान ने तोड़ी चुप्पी, स्टंट करते वक्त हुई थी बहस
आलू का दूध क्या होता है और कैसे बनता है? जानें कितना है पौष्टिक
50 Rupee Note Scheme: क्या आपकी जेब में है पचास का ऐसा नोट तो समझो लग गई लॉटरी! जानिए कैसे