Swapna Vichar:अगर आपको भी सपनो में इन चीजों के होते है दर्शन तो आपके लिए होगा शुभ संकेत,देखे कई बार वह दिन में सोची-समझी गई बातों को ही सपनों के रूप में देखता है, कई बार मन में दबी हुई बातें सपना बनकर दिखती हैं। यदि ज्योतिष के हिसाब से देखें तो प्रत्येक सपना अपने आप में अनूठा होता है और उसका एक कारण होता है आइये आपको सब विस्तार पूर्वक बताये-
जानिए किस सपने का क्या अर्थ होता है (Swapna Vichar)
स्वप्न में भगवान को देखना
कई बार स्वप्न में देवी-देवता या इष्टदेवता दिखाई देते हैं। ऐसे स्वप्न हमेशा शुभ होते हैं। वे कोई न कोई पॉजिटिव अर्थ लिए होते हैं। उनका अर्थ है कि बहुत जल्द आपका अच्छा समय शुरू होने वाला है।
Swapna Vichar:अगर सपने में दिख जाए ये चीजें, बदल वाली है आपकी जिंदगी,देखे डिटेल

Swapna Vichar:स्वप्न में हाथी, गाय, मोर या तोते को देखना
यदि सुबह के समय सपने में हाथी, गाय, मोर या तोता दिखाई दे तो ऐसे सपना जीवन में खुशहाली और सुख-समृद्धि आने का संकेत देता है। यदि आपके जीवन में परेशानियां चल रही हैं, आप बहुत समस्याओं से घिरे हुए हैं तो ऐसा सपना आना आपकी सभी समस्याओं के दूर होने का संकेत देता है।

Swapna Vichar:स्वप्न में मंदिर या धार्मिक स्थल देखना
यह भी एक शुभ संकेत है। ऐसा सपना व्यक्ति के हाथों किसी बड़े पारिवारिक या धार्मिक आयोजन होने का संकेत देता है। यदि व्यक्ति मंदिर में खुद को कीर्तन करते हुए देखें तो निश्चित रूप से वह किसी न किसी धार्मिक कार्य में भाग लेगा। अथवा उसके खुद के घर में कोई धार्मिक कार्यक्रम होगा।
यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। होशंगाबाद मीडिया इस तथ्य की पुष्टि नहीं करता!