Summer Tips: धधकती गर्मी में ACऔर कूलर के बिना भी रख सकते हैं घर को ठंडा…बड़े काम के है ये उपाय। गर्मी का मौसम शुरू हो चूका और उसके साथ ही हर घर में 24 घंटे कूलर और AC भी चालू हो गए है। आज के समय में लोग गर्मी से बचने के लिए घर के हर कमरे में AC-कूलर का उपयोग करते है। जिससे बिजली की खपत भी होती है और AC से पर्यावरण को भी बहुत नुक्सान पहुँचता है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो AC-कूलर नहीं खरीद पाते या कुछ स्टूडेंट या किराये से रहने वालो के पास इतनी सुविधा नहीं होती। कुछ घर इतने छोटे या पूरी तरह से बंद होते है जिनमे AC-कूलर रखने की भी जगह नहीं होती। इस भयानक गर्मी में ऐसे क्या उपाए करे की बिना AC-कूलर के भी घर में ठंडक बनी रहे।
Summer Tips: गर्मी आते ही बिजली कटौती की परेशानी भी बढ़ जाती है। दूसरी तरफ दिन-ब-दिन तापमान बढ़ रहा है और गर्मी ने लोगों की परेशानी दोगुनी कर दी है। आज हम आपको जो तरीके बताने जा रहे हैं, उसे आजमा कर आप अपने घर को ठीक उसी तरह से ठंडा रख पाएंगे जैसे कि एसी कूलर वाले रख पाते हैं. इसके साथ ही जिन लोगों के घरों में एसी कूलर लगा है, वह भी इन तरीकों को अपनाकर अपना घर बिना एसी कूलर के ठंडा रख सकते हैं. ऐसा करने से ना आप सिर्फ बिजली बचाएंगे, बल्कि एसी से पर्यावरण की रक्षा भी कर पाएंगे. आइये जानते है कम पैसे में गर्मियों में बिना AC-कूलर के घर को कैसे ठंडा रखे।
पर्याप्त मात्रा में हवा आती जाती रहेगी जानिए उपाय
Summer Tips: अक्सर लोग घर में ठूंस ठूंस कर सामान रख लेते है। जिन सामान की ज़रूरत न हो फिर भी उसे संभलकर रखा जाता है। जिससे कमरे में हवा आने क लिए जगह नहीं बन पाती। आपको सबसे पहले उस कमरे को साफ करना होगा जहां आप सोते हैं. अगर आपके कमरे में ढेर सारे विस्तर पड़े हैं या फिर ढेर सारे कपड़े इधर-उधर पड़े हैं या गंदगी फैली हुई है तो उसे सबसे पहले साफ करें.
ऐसा करके आप अपने कमरे में हवा के आने जाने का रास्ता बना देंगे, जिससे आपका कमरा ठंडा रहेगा. अगर आपने दीवारों पर या दरवाजों पर ढेर सारे कपड़े टांग रखे हैं तो उन्हें भी उतार कर अच्छे से समेट कर एक जगह पर रख दें. ऐसा करने से भी आपके कमरे में पर्याप्त मात्रा में हवा आती जाती रहेगी. अगर कमरे में खिड़की है तो कोशिश करें कि खिड़की के सामने कोई भी ऐसी बड़ी चीज ना हो जो उस से आने वाली हवा को रोके.

छत पर घने पौधे लगा सकते हैं
Summer Tips: धधकती गर्मी में ACऔर कूलर के बिना भी रख सकते हैं घर को ठंडा…बड़े काम के है ये उपाय। अगर आप टॉप फ्लोर पर रहते हैं तो गर्मी में सबसे ज्यादा समस्या आपको होती है. क्योंकि छत पर सीधी धूप पड़ती है और उसकी वजह से आपका कमरा तपता रहता है. ऐसे में आप चाहें तो थोड़े से पैसे खर्च करके अपना घर ठंडा कर सकते हैं. छत को ठंडा करने के लिए आप छत पर घने पौधे लगा सकते हैं या फिर बाजार से हाइब्रिड घांस लाकर छत पर लगा सकते हैं. ऐसा करने से धूप की गर्मी आपके कमरे तक नहीं पहुंच पाएगी. वहीं दीवारों को ठंडा रखने के लिए आप लताओं वाले पौधे उन पर लटका सकते हैं.
एग्जॉस्ट फैन से बाहर निकलती रहेगी गर्म हवा
Summer Tips: अगर आपका कमरा पूरी तरह से बंद है और उसमें हवा पास करने की कोई जगह नहीं है तो आपको सबसे पहले एक वेंटीलेशन की जगह बनानी होगी. ऐसा करने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है, बस अपने दरवाजे के ऊपर वाले झरोखे पर एक एग्जॉस्ट फैन लगा देना होगा. ऐसा करने से कमरे के अंदर की सारी गर्म हवा बाहर निकलती रहेगी, जिससे कमरा ठंडा बना रहेगा.
Hero Xtreme 160R: युवाओ के दिलो पर राज करने Hero Xtreme 160R आयी नए कलर्स में,देखे कीमत
Summer Tips: धधकती गर्मी में ACऔर कूलर के बिना रख सकते हैं घर को ठंडा…बड़े,जाने उपाय
Summer Tips: गर्मी के दिनों में अगर आप घर की छत पर शाम के बाद पानी डालेंगे तो इससे छत ठंडी होगी और रात में पंखा चलाने पर रूम में गर्म हवा की बजाय ठंडी हवा आएगी. दरअसल दिनभर धूप की तपिश में छत गर्म हो जाती है और इस वजह से पंखा चलने पर हवा गर्म होती है.
किचन में एग्जॉस्ट फैन या चिमनी लगाएं
Summer Tips: गर्मी में किचन की साफ-सफाई का ध्यान रखें। बिजली कटौती के वक्त ऐसा खाना न पकाएं जिससे धुआं और गर्माहट घर के अंदर फैले। खाना पकाने की टाइमिंग में थोड़ा फेरबदल करें। यानी दोपहर का खाना कोशिश करें 12 बजे से पहले ही बना लें। वहीं शाम का खाना 8 बजे तक। किचन में एग्जॉस्ट फैन या चिमनी लगाएं। जिससे गर्महवा बाहर निकल सके।अगर खिड़कियों से किचन में रोशनी है तो फालतू में लाइट्स दिन में न जलाएं।मिक्सी और दूसरे किचन अप्लायंसेज दिन की जगह रात में चलाएं।
LED लाइट्स यूज करें
Summer Tips: धधकती गर्मी में ACऔर कूलर के बिना भी रख सकते हैं घर को ठंडा…बड़े काम के है ये उपाय। डार्क कलर हीट अब्जॉर्ब करते हैं, ऐसे कलर के पर्दे, बेडशीट यूज न करें।सोफा और कुशन कवर कॉटन या लिनेन का यूज करें, इससे सांस लेने में आसानी होगी। LED लाइट्स यूज करें। झूमर पर अगर पीली या डार्क लाइट लगी है उन्हें न जलाएं।

फर्श को सफेद रंग से पेंट करा दें
Summer Tips: धधकती गर्मी में ACऔर कूलर के बिना भी रख सकते हैं घर को ठंडा…बड़े काम के है ये उपाय। अगर आप यह सब नहीं करना चाहते हैं तो एक और काम किया जा सकता है. आप अपने छत की फर्श को सफेद रंग से पेंट करा दें. दरअसल, सफेद रंग सूरज की रोशनी को रिफ्लेक्ट कर देता है, जिसकी वजह से छत ज्यादा गर्म नहीं होगी. यही तरीका पानी की टंकियों के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. यही वजह है कि आपने देखा होगा कि कुछ लोग गर्मियों में सफेद रंग की पानी की टंकी का इस्तेमाल करते हैं.
Summer Tips: गर्मी के दिनों में अगर आप घर की छत पर शाम के बाद पानी डालेंगे तो इससे छत ठंडी होगी और रात में पंखा चलाने पर रूम में गर्म हवा की बजाय ठंडी हवा आएगी. दरअसल दिनभर धूप की तपिश में छत गर्म हो जाती है और इस वजह से पंखा चलने पर हवा गर्म होती है.
Mahindra 2023: बहुत ही कम कीमत घर ले आये Mahindra XUV200 ,देखे स्पोर्टी लुक और दमदार फीचर्स के साथ