Saturday, June 10, 2023
Homeमध्यप्रदेशSpecial Navratri:-उपवास रखने वाले यात्रियों को देगी खास सुविधा

Special Navratri:-उपवास रखने वाले यात्रियों को देगी खास सुविधा

Special Navratri:-Navratri में Indian Railways उपवास रखने वाले यात्रियों को देगी खास सहूलियत, जानें कैसे लें सुविधा का लाभ

रेलवे के द्वारा यात्रियों की सुविधाओं में
Special Navratri:-Navratri में Indian Railways के ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को खास सुविधा मिलेगी. 26 सितंबर से शुरू होने वाले शारदीय नवरात्र में उपवास रखने वाले यात्रियों को ट्रेनों में खान-पान में दिक्कत नहीं होगी. ऐसे यात्रियों के लिए फलाहार की व्यवस्था रहेगी.

Special Navratri
photo by google

Special Navratri:-इसके लिए आइआरसीटीसी ने तैयारी शुरू कर दी है. रेलवे के सूत्र ने बताया कि इ-कैटरिंग के माध्यम से यात्री अपनी पसंद के अनुसार फलाहारी भोजन का ऑर्डर कर सकते हैं.

इसके लिए यात्रियों को इ-कैटरिंग पर जाकर टिकट का पीएनआर नंबर, बर्थ नंबर व मोबाइल नंबर डालना होगा. इसके बाद इ-कैटरिंग से जुड़े अगले स्टेशन पर फलाहार उपलब्ध करा दिया जायेगा.

Special Navratri:-उपवास रखने वाले यात्रियों को देगी खास सुविधा

Special Navratri:-पूर्व मध्य रेल में भी सभी ट्रेनों में इसकी व्यवस्था रहेगी. इसके अलावा स्टेशनों पर आइआरसीटीसी के स्टॉलों पर भी सुविधा रहेगी. उपवास में रहने वाले यात्रियों के लिए फलों के अलावा मूंगफली, मखाना, साबूदाने की खीर, सिंघाड़ा के आटे का हलवा, रबड़ी, लस्सी, जूस, चाय की व्यवस्था रहेगी.

Special Navratri
photo by google

बिना लहसुन-प्याज के बनेगा खाना
Special Navratri:-नवरात्र के दौरान ट्रेनों की पेंट्री कार में शाकाहारी भोजन पकाने की व्यवस्था रहेगी. बिना लहसुन-प्याज के भोजन पकेगा. इससे नवरात्र के दौरान लहसुन-प्याज नहीं खाने वाले यात्री भी भोजन ऑर्डर कर सकते हैं.

शारदीय नवरात्र पांच अक्तूबर को संपन्न हो रहा है. आइआरसीटीसी ने सभी ट्रेनों की पेंट्री कार संचालकों को नवरात्रि स्पेशल मेनू की मंजूरी दे दी है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments