sonu sood: “बियर के साथ भुजिया चलेगा ?
Sonu Sood एक बार फिर से अपने ट्वीट के लिए सुर्खियों में हैं। उनके एक फॉलोअर ने बीयर की डिमांड की तो सोनू ने उनको बीयर के साथ भुजिया भी ऑफर की है। हालांकि ये मजाक था पर ट्वीट वायरल है।
Sonu Sood का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यह ट्वीट उन्होंने एक रिक्वेस्ट के जवाब में किया था। सोनू सूद से एक फॉलोअर ने मांग की थी जिसके बदले में उन्होंने बीयर के साथ भुजिया का ऑफर दिया है। बता दें कि सोनू सूद बीते साल लोगों की मदद करने की वजह से काफी सुर्खियों में रहे हैं। लोगों की मदद से जुड़े उनके ट्वीट्स आए दिन सुर्खियों में रहते थे।

ये भी पढ़ें –Automobile news: iPhone 14 Pro Max की पहली तस्वीर आई सामने, डिजाइन ने बना डाला फैन्स को दीवाना
फॉलोअर ने की बीयर की डिमांड
सोनू सूद रील लाइफ के बाद रियल लाइफ हीरो के रूप में काफी चर्चित हो चुके हैं। बीते साल उनके पास रोजाना हजारों मैसेज आते और लोग उनसे मदद मांगते रहे। सोनू ने कई लोगों की मदद की और खबरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। इस बीच एक यूजर ने मीम शेयर किया जिसमें लिखा था, सर्दियों में कंबल दान करने वालो, गर्मियों में ठंडी बीयर नहीं पिलाओगे। इस ट्वीट में सोनू सूद को ट्वीट किया गया। जवाब में सोनू सूद ने लिखा है, बियर के साथ भुजिया चलेगा? साथ में लाफिंग इमोजी भी बनाया है।

रोडीज होस्ट कर रहे हैं Sonu Sood
रीसेंटली खबर थी कि एक बुजुर्ग पैसेंजर को सोनू सूद ने अपनी बिजनस क्लास सीट ऑफर की थी। बुजुर्ग को चलने में दिक्कत थी तो साउथ अफ्रीका से लौटते वक्त सोनू ने उन्हें अपनी सीट दे दी थी। बता दें कि सोनू सूद साउथ अफ्रीका में रोडीज की शूटिंग कर रहे हैं। इस साल वह इस रिऐलिटी शो के होस्ट हैं।
PM Solar Panel Yojana : फ्री में लगवाएं सोलर पैनल, 20 साल तक मुफ्त में पाएं बिजली , ऐसे करें अप्लाई
Facebook पर शानदार फीचर्स आया,जानें ये ‘Sharing to Reels’ Features को…
कठिन परिश्रम और मेहनत से बकरी चराने वाले बने IAS अधिकारी,शेयर की पुराने यादे..
Haldiram के पैकेट पर ऐसा क्या दिखा कि social media पर हो गया ट्रेंड
Automobile news: iPhone 14 Pro Max की पहली तस्वीर आई सामने, डिजाइन ने बना डाला फैन्स को दीवाना
इसलिए Mukesh Ambani की पत्नी नीता अम्बानी कभी नही पहनती है सोना, ये है बड़ी वजह
NTPC Recruitment 2022: NTPC में निकली बंपर भर्ती , 90 हजार तक मिलेगी तनख्वाह ,देखिए डिटेल्स
Mahindra Scorpio SUV: खतरनाक अंदाज में आ रही Mahindra Scorpio SUV , इसी महीने लांच की तैयारी
Sonu Sood ने बीयर के साथ दिया भुजिया का offer, जानें क्या है पूरी खबर