Smartwatch : मात्र 1299 रूपए में अपने घर ले जाए MIVI की यह दमदार स्मार्टवॉच, वाटरप्रूफ जैसे कई शानदार फीचर्स के साथ मचा रही मार्केट में तबाही मेड-इन-इंडिया कंज्यूमर टेक ब्रांड Mivi ने आज अपनी ‘ट्रूली मेड इन इंडिया’ स्मार्टवॉच रेंज के लॉन्च के साथ “किफायती” Wearable श्रेणी में प्रवेश करने की घोषणा की, जो भारत में पहली बार है।
कंपनी ने अपनी मॉडल E Smartwatch को बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह एक स्टाइलिश स्मार्टवॉच है जिसे किफायती रेंज में उपलब्ध कराया जा रहा है। यह स्मार्टवॉच पांच अलग-अलग रंगों में उपलब्ध होने वाली है। स्मार्टवॉच Mivi की आधिकारिक वेबसाइट पर 1299 रुपये में उपलब्ध है। कंपनी इस स्मार्टवॉच में कई बेहतरीन फीचर्स भी दे रही है जिसे देख आप भी इसे लेने पर मजबूर हो जाएगे
तो आइये आपको बताते है इस दमदार स्मार्टवॉच के कुछ ख़ास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में
MIVI NEW Smartwatch स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
MIVI NEW Smartwatch की Display क्वालिटी

यदि बात की जाए इस स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की तो इस स्मार्टवॉच में ग्राहकों को 1.69 इंच का Display दिया गया है जो एचडी फॉन्ट टच स्क्रीन इनेबल्ड (HD font touch screen enabled) है। यूजर्स को इस वॉच में ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी के साथ मिलता है। अगर बैटरी लाइफ की बात की जाए तो यह 200 mAh की लिथियम पॉलीमर यूनिट (Lithium Polymer Unit) है।
MIVI NEW Smartwatch अन्य फीचर्स
Smartwatch : इसमें यूजर्स को प्री-इंस्टॉल्ड वर्कआउट मोड्स (Pre-Installed Workout Modes) मिलते हैं, जिसमें Cycling, Jogging, Hiking, Walking, Yoga और भी कई ऑप्शन देखने को मिलते हैं। यह स्मार्टवॉच 1.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। एक बार फुल चार्ज करने के बाद आप इसे 5-7 दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आपको 20 दिनका स्टैंड-बाय मिलता है। यह वॉच IP68 रेटिंग के साथ आती है। जिससे यह पानी में डूबे रहने के बाद भी अच्छे से काम करता रहता है। यह पानी के खेल के दौरान विशेष रूप से सुरक्षित है।
Smartwatch :अब मार्केट में तबाही मचा रही ये MIVI की यह दमदार स्मार्टवॉच ,मात्र 1299 रूपए में

MIVI NEW Smartwatch है पॉकेट फ्रेंडली
Smartwatch : स्मार्टवॉच ग्राहकों को सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ स्टेनलेस स्टील डायल प्रदान करती है। यह Android और iOS दोनों को सपोर्ट करता है। यूजर्स के मुताबिक, वॉच पॉकेट फ्रेंडली होने के साथ-साथ कई तरह के फीचर्स देती है, जिससे ग्राहक जेब पर बोझ डाले बिना इसे आसानी से खरीद सकते हैं।