Wednesday, May 31, 2023
HomeऑटोमोबाइलSmartphone: POCO स्मार्टफोन लाया है iPhone से भी तगड़ी वनप्लस ,जाने फीचर्स

Smartphone: POCO स्मार्टफोन लाया है iPhone से भी तगड़ी वनप्लस ,जाने फीचर्स

Smartphone: POCO जल्द लांच करेगा और एक सस्ता स्मार्टफोन, OnePlus से भी तगड़ी कैमरा क्वालिटी के साथ कम कीमत में देगा iPhone वाले फीचर्स। POCO F5 और POCO F5 Pro फोन को ग्लोबली लॉन्च कर दिए गए हैं। हालांकि, केवल वैनिला मॉडल ने भारतीय बाजार में एंट्री करी है। वहीं, अगर बात करें POCO F5 Pro को Redmi K60 का रीब्रांड वर्जन माना जा रहा है। साथ ही फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट, पंच-होल कटआउट, सुरक्षा के लिए एक फिंगरप्रिंट सेंसर और पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेंसर है। आइए आपको इस आर्टिकल में पोको एफ5 प्रो के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

POCO F5 Pro Smartphone की शानदार डिस्प्ले क्वालिटी
Smartphone: POCO F5 Pro में 6.67 इंच की स्क्रीन दी गई है जो एमोलेड पैनल पर बनी है। इसके अलावा यह 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इस डिस्प्ले पर 1000 निट्स ब्राइटनेस, 1920पीडब्ल्यूडी डिमिंग, और 5,000,000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो मिलता है।

image 485
POCO F5 Pro Smartphone में मिलेगा तगड़ा प्रोसेसर जो हो होने देगा आपका फ़ोन हैंग
Smartphone: POCO F5 Pro Android 13-आधारित MIUI 14 कस्टम स्किन पर कार्य करती है। नए POCO फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen1 SoC के साथ ग्राफिक्स के लिए Adreno GPU दिया गया है। धांसू प्रोसेसर के साथ आपको इसमें किसी भी प्रकार के गेम खेलने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आएगी।

Smartphone

POCO F5 Pro Smartphone में मिलेगा हद से ज्यादा स्टोरेज
image 486

Smartphone: POCO F5 प्रो 8GB/12GB रैम और 256GB/512GB स्टोरेज के साथ आता है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। आपको किसी भी प्रकार का डाटा रखने में कोई दिक्कत नहीं आएगी क्योकि इसमें मिलेगा आपको भरपूर स्पेस जहा आप आसानी से इसमें सब कुछ स्टोर करके रख सकते है।

POCO F5 Pro Smartphone में मिलेंगे पावरफुल बैटरी के साथ पैसा वसूल फीचर्स
Smartphone: POCO F5 Pro में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,160mAh की बैटरी दी गई है। POCO F5 में कनेक्टिविटी ऑप्शन्स के तौर पर 5G, 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।

Rugged G1: आज ही घर ले आये Rugged G1 सड़को पर दिखाता है स्कूटर की पावर,ले लिया तो सब पूछेंगे कितने का लियाले

Smartphone: POCO स्मार्टफोन लाया है iPhone से भी तगड़ी वनप्लस ,जाने फीचर्स

Smartphone: स्मार्टफोन फीचर्स के साथ-साथ बेहतर कीमत के साथ उपलब्ध कराई गई है | इतने कम कीमत पर इतने बेहतर और धाकड़ फीचर्स देखकर देखने के बाद ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट लोगों की लगी लंबी कतार मानो इस फोन की लूट सी मची हो |

POCO F5 Pro Smartphone में मिलेगी OnePlus से भी तगड़ी कैमरा क्वालिटी
image 487
Smartphone: POCO F5 में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सिस्टम है, जिसमें OV64B सेंसर, f/1.8 अपर्चर वाला 64MP का प्राइमरी और 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP का micro सेंसर है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 16MP का शूटर है.

Smartphone

Smartphone: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी POCO ने भारत में अपना सबसे शानदार स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है, जिसको सबसे बेस्ट मिड रेंज स्मार्टफोन की कैटेगरी में रखा गया है। आपको बता दें कि इस फोन का नाम Poco F5 5G है। यह फोन उन लोगों के लिए है, जो कम बजट में शानदार स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं। वहीं कंपनी इसे ‘रिटर्न ऑफ द किंग’ के नाम से मार्केटिंग कर रही है। इस फोन के आते ही इसे बाजार में काफी पसंद किया जा रहा है। जो Poco F4 का उत्तराधिकारी है, तो आइए आपको इस की कीमत और फीचर्स के बारे में बताते है।

Poco F5 5G Sale & Discount Deal offer

Smartphone: आपको बता दें कि Poco F5 5G की सेल 16 मई से शुरू की जाएगी। इस डिवाइस को तीन कलर कार्बन ब्लैक, स्नोस्टॉर्म व्हाइट और इलेक्ट्रिक ब्लू वेरिएंट में शामिल है। वहीं स्पेशल सेल डे ऑफर में लोग 8+256GB और 12+256GB वैरिएंट के लिए क्रमश: 26,999 रुपये और 30,999 रुपये की कीमत में है। बैंक ऑफर्स के तहत इसे ICICI बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहकों को 3 हजार रुपये का डिस्काउंट भी दिया जाएगा। इसके अलावा, स्मार्टफोन एक्सचेंज करने पर 1,000 रुपये की छूट भी मिल रही है।

POCO F5 Pro Smartphone के तीनो वैरिएंट्स की कीमते
Smartphone: 8GB/256GB मॉडल की कीमत 449 डॉलर (लगभग 36,852 रुपये) है। 12GB/256GB मॉडल की कीमत 499 डॉलर (लगभग 41,000 रुपये) है। फोन के 12GB/512GB मॉडल की कीमत 549 डॉलर (लगभग 45,064 रुपये) है।

Hyundai Creta EV: Hyundai अपनी बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है,देखिये स्टाइलिश लुक

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments