Smartphone: ओपो ने निकला बेहतरीन फीचर्स और अच्छे बैटरी पिकउप वाला रेनो 9A स्मार्टफोन,जाने कितनी है कीमत। ओपो के स्मार्टफोन बेहतरीन फीचर्स और कैमरा क्वालिटी के लिए फेमस है. इस बार ओपो ने रेनो 9A पेश किया है जिसमें 8GB की बढ़िया रैम मिलती है. इसका ख़ास फीचर ये है कि स्टोरेज मेमोरी से भी 8GB रैम की तरह यूज किया जा सकता है. ऐसे में देखा जाए तो रैम 16GB तक हो जाती है. इसमें 48 मेगापिक्सल का कैमरा मेन सेंसर के रूप में है.इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का दमदार Snapdragon 695 5G SoC है. ओपो रेनो 9ए में 6.4 इंच फुलएचडी प्लस रेजॉल्यूशन वाला एमोलेड डिस्प्ले मिलता है.
ओपो रेनो 9A के फीचर्स
Smartphone: कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, Bluetooth 5.1, Wi-Fi, NFC, OTG, बीडू, 3.5mm जैक, GPS, GLONASS, USB Type-C आदि का सपोर्ट है. फोन को IPX8 रेटिंग के माध्यम से वॉटर रसिस्टेंट बनाया गया है. इसमें फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है जो सिक्योरिटी बढ़ाता है. यह इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस होकर आता है. फोन में 5000एमएएच बैटरी है जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग है.

Smartphone: अब इस सीरीज के स्मार्टफोन का फोटो भी सामने आया है। साल की शुरुआत में कंपनी ने Reno 8 सीरीज लॉन्च की थी। अब इसके सक्सेसर का लॉन्च काफी नजदीक बताया जा रहा है। Reno 9 के इस लेटेस्ट लीक में फोन का डिजाइन भी सामने आया है।
यह भी पढ़े Aadhar Card के पीछे होता है QR Code? जाने उसका उपयोग कब कहा करे
Smartphone: ओपो मार्केट में सभी स्मार्टफोन को पीछे छोड़ा रेनो 9A स्मार्टफोन बेहतरीन फीचर्स और अच्छे बैटरी वाला स्मार्टफोन,जाने कीमत
ओपो रेनो 9A की कीमत
Smartphone: स्मार्टफोन की सेल 22 जून से शुरू होने वाली है. इसकी कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के लिए JPY 41,980 (लगभग 25,000 रुपये) है. यह मून व्हाइट और नाइट ब्लैक शेड्स में आता है. यह ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे Rakuten, YMobile, और Iijmio आदि पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है. यह 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसमें एंड्रॉयड 13 आधारित कलर ओएस 13 देखने को मिलता है
Smartphone: बी प्रोसेसिंग के लिए Adreno A61 जीपीयू दिया गया है. इसमें 48 मेगापिक्सल का मेन लेंस है. साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल सेंसर है. क्लोजअप शॉट्स के लिए 2 मेगापिक्सल का मेक्रो शूटर भी इसमें दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग का काम 16 मेगापिक्सल का कैमरा करता है जो फ्रंट में मौजूद है.

Smartphone: टिप्स्टर एनविन ने इसे अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। फोटो को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि फोन के कैमरा मॉड्यूल में दो बड़े कैमरा कटआउट हैं और एक छोटा कैमरा कटआउट है। इसमें रिंग शेप वाला एलईडी फ्लैश भी देखा जा सकता है। फोन की फ्रंट साइड में पंच होल डिजाइन के साथ सेंटर में सेल्फी कैमरा के साथ देखा जा सकता है।
Hyundai Creta का वंसरूप खत्म करने आया क्रेज,अगले महीने लांच होगी 3 शानदार SUV,मिलेंगे तगड़े फीचर्स