Singrauli. 25 मार्च को कोतवाली क्षेत्र में नर्सिंग छात्रा की अधजली मिली लाश के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। छात्रा के साथ उसके जीजा ने पहले दरिंदगी की फिर बचने के लिए गला रेतकर उसकी हत्या कर दी थी। साक्ष्य छिपाने के लिए शव को जलाकर हादसे का रूप देने की कोशिश की थी। पुलिस न आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बैढन थाना क्षेत्र के गनियारी में नर्सिंग छात्रा की अधजली लाश मिली थी। मौके पर मिले हत्या के सुराग पर पुलिस ने पड़ताल की तो कातिल उसका जीजा ही निकला। उसने पहले साली के साथ बलात्कार किया और फिर पकड़े जाने के डर से वारदात के दूसरे दिन सुनियोजित तरीके से उसकी गला रेतकर हत्या कर दी थी। इसे हादसा दिखाने के लिएशव को जला दिया था। दरअसल छात्रा छोटी बहन के साथ जीजा के घर पर ही रहती थी, बड़ी बहन को बच्चा हुआ तो वह अपने मायके चली गई थी। वहीं, घटना के एक दिन छोटी बहन भी चली गई थी। नर्सिंग छात्रा को अकेले पाकर जीजा ने पहले दरिंदगी की और फिर उसके अगले दिन हत्या कर दी। Singrauli
शहर में लगे सीसीटीपी फुटेज से पुलिस सुराग लगाने में जुटी थी। इस दौरान पता चला कि आरोपी घटना की रात होटल से पैदल घर गया था और तड़के फिर होटल आया था। वहीं, छात्रा के शरीर में चाकू के मिले निशान से हत्या की पुष्टि हुई थी। इसी आधार पर पुलिस आरोपी जीजा तक पहुंची। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

13 महीने पुरानी Hero Splender plus सेल्फ सिर्फ रु 15000, विक्रेता विवरण देखें
Old coin – अगर आपके पास ये सिक्का है, तो आप पा सकते है 10 लाख, निचे इस नंबर पर कॉल करे?
Solar Eclipse 2022: इस तारीख को लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, इन राशियों पर पड़ेगा सबसे अधिक प्रभाव
MP Rewa News- बाबा ने कमरा बंद कर लूट लिए आबरू,चीखती चिल्लाती रही लेकिन नहीं छोड़ा,रीवा की घटना
Mp Breaking News Hindi: कौन है रेप का आरोपी Mahant sitaram ,पढ़िए क्या बोले कमलनाथ
E-SHRAM CARD: ई-श्रम कार्ड धारकों के खाते में आने वाले हैं इतने रुपये पढ़िए पूरी जानकारी