Singrauli:स्वच्छता का अमृत महोत्सव अंतर्गत पूरे भारतवर्ष में इंडियन स्वच्छता लीग का आयोजन किया गया है जिसके पहले दिन 17 सितम्बर को शहरी क्षेत्रों में युवाओं की भागीदारी के साथ प्लॉग रन का आयोजन शहर में स्तिथ हिल्स,पर्यटन स्थल,हेरिटेज स्थल इत्यादि में करने का निर्देश प्राप्त था जिसमे हर शहर को अपनी टीम और कप्तान को पंजीकृत करना था जिसके परिपालन में नगर निगम सिंगरौली ने अपनी टीम का नाम “टीम युवा टास्क फोर्स” रजिस्टर किया वही टीम के कप्तान के रूप में इंजी. आशीष शुक्ला को नामांकित किया था और पर्यटन स्थल मुड़वानी इको पार्क को चयनित किया गया था।
Singrauli:सिंगरौली शहर के मुड़वानी इको पार्क में आयोजित किया प्लॉग रन युवाओं के द्वारा
Singrauli:प्लॉग रन में 500 से अधिक युवाओं ने भागीदारी की जिसके दौरान मुड़वानी इको पार्क अंतर्गत सीमा में कचरे चुनते हुए उसे एकत्रित कर डिस्पोज किया गया,अभियान की शुरुवात कप्तान आशीष शुक्ला द्वारा उपस्थित युवाओं की टीम को संबोधित करते हुए उद्देश्य को भलीभांति समझाया वही प्लॉग रन के बाद सामूहिक रूप से स्वच्छता की शपथ दिलवाया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में ब्रांड एम्बेसडर श्रीमती इंदु बाला(अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी) और डॉ. डी के मिश्रा उपस्थित रहे जिन्होंने टीम युवा टास्क फोर्स को हरी झंडी दिखाते हुए प्लॉग रन की शुरुआत की।
Singrauli:टीम कप्तान आशीष शुक्ला ने युवाओं से अपील की कि जब तक शहर में युवाओं की भागीदारी प्रबल नही होगी तब तक हम उत्कृष्टता तक नही पहुचेंगे इसलिए एक एक युवा खुद शहर के प्रति जिम्मेदारी लेते हुए अपने साथ कम से कम 20 युवाओं को इस उद्देश्य के लिए प्रेरित करें वही ब्रांड एम्बेसडर श्रीमती इंदु बाला ने उपस्थित युवाओं की भागीदारी के लिए धन्यवाद प्रेषित करते हुए जन जागरण की अपील की और डॉ डीके मिश्रा ने स्वच्छता अभियान को घर घर से शुरू करने की बात कही और शहर को अपना घर बताते हुए उसे स्वच्छ,स्वस्थ और समृद्ध बनाने के लिए सबको प्रेरित किया।
Singrauli:इंडियन स्वच्छता लीग के आयोजन में नगर निगम से स्वच्छता निरीक्षक सन्तोष तिवारी व जितेंद्र सिंह,स्वच्छता प्रकोष्ठ से शशांक गौतम,बृजेन्द्र कुशवाहा,नितेश सिंह सहित आईईसी टीम के सदस्यो सहित 500 से अधिक युवाओं ने शिरकत करते हुए सिंगरौली शहर को स्वच्छ बनने की मुहिम हेतु संकल्पित हुए।
