Singrauli Samachar :सिंगरौली जिले में देवसर तहसील में पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी विकास सिंह को चितरंगी तहसील का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
आपको बता दें कि इसके पूर्व में चितरंगी की एसडीएम संपदा सरार्फ तबादला जिले से बाहर होने के कारण रिक्त पड़े चितरंगी और विभागीय अधिकारी का पद देवसर में पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी विकास सिंह ने संभाल लिया है।
Singrauli Samachar :इसके पूर्व में विकास सिंह चितरंगी के एसडीएम के पद पर पदस्थ थे लेकिन कुछ माह पूर्व ही उन्हें देवसर तहसील की एसडीएम के पद पर पदस्थ कर दिया गया था। लेकिन अब दोबारा फिर से चितरंगी की विभागीय अनुअधिकारी की जिम्मेदारी विकास सिंह संभालेंगे।
केबीसी हॉट सीट में बैठने वाली संपदा सरार्फ का हुआ तबादला

Singrauli Samachar :अमिताभ बच्चन की कौन बनेगा करोड़पति के शो में हॉट सीट में बैठने वाली राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी संपदा सरार्फ चितरंगी के एसडीएम के पद पर पदस्थ थी
Singrauli Samachar : एसडीएम विकास सिंह ने चितरंगी का अनुविभागीय अधिकारी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया
लेकिन उनका तबादला प्रदेश के अन्य जिलों में हो जाने के कारण वह भार मुक्त होकर यहां से रवाना हो गई है।
Singrauli Samachar :सिंगरौली में पदस्थ रहते हुए उन्होंने अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति के हॉट सीट में बैठी थी हालांकि ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई लेकिन सोशल मीडिया की सुर्खियां काफी बड़ा हो चुकी थी।