Singrauli samachar भ्रष्टाचार का गढ़ बन चुका सिंगरौली जिला जहाँ बिना रिश्वत के कोई भी कार्य नही होता चाहे कोई भी विभाग हो। यही कारण है कि यहाँ आये दिन पुलिस से लेकर जनपद तक लोकायुक्त की कार्यवाही होती रहती है वही आय से ज्यादा संपत्ति के मामले में कार्यवाही करने में EOW भी पीछे नही है। शुक्रवार को EOW का पटवारी के घर पर छापा पड़ा है यहां सिंगरौली जिले के डीएवी रोड स्थित पटवारी के आवास पर EOW का छापा पड़ा है।फिलहाल बीते 6 घंटे से कार्रवाई चल रही है वहीं अब तक करोड़ों रुपए के संपत्ति का भी खुलासा हुआ

पूरा मामला सिंगरौली जिले का है जहां डगा हल्के के पटवारी श्याम चरण द्विवेदी के डीएवी रोड के आवास पर ईओडब्ल्यू का छापा पड़ा है यह बड़ी कार्रवाई देर रात से प्रारंभ हुई है तो वही अभी कार्रवाई जारी है कार्रवाई के दौरान ईओडब्ल्यू को जमीन व घर के कागज भी मिले हैं। फिलहाल इस पूरी कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया है वही कल लोकायुक्त पुलिस रीवा की कार्यवाही भी सिंगरौली जिले में हुई तो अब तक 24 घंटे के अंदर यह दूसरी बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है।
पति से अलग होने के बाद भी करिश्मा कपूर लेती है उससे महीने के लाखों रुपए,जानिए क्या है बड़ी वजह
Paytm loan: Paytm दे रहा है बड़ा लोन,जानिए Paytm से लोन कैसे ले सकते है
Mukesh Ambani का बड़ा फैसला,इस तरह छोटा सा काम कीजिये और पाइए 2 हजार की छूट
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा की शादी की खबर सामने आईं.चर्चा का बाजार गर्म..
इस नाम की लड़कियां ससुराल पक्ष के लिए बेहद लकी होती है, कदम पड़ते ही जगा देती है पति का भाग्य