Singrauli Samachar:ग्रीष्म ऋतु में किसी भी वार्ड में पेयजल की समस्या न हो इसके लिए अभी से करे उचित प्रबंध:परिषद अध्यक्ष देवेश पाण्डेय
Singrauli Samachar: नगर पालिक निगम सिंगरौली की परिषद बैठक परिषद अध्यक्ष देवेश पाण्डेय के अध्यक्षता एवं सिंगरौली विधानसभा के विधायक राम लल्लू बैस, नगर निगम की महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल, नगर निगम आयुक्त पवन सिंह के उपस्थिति में निर्धारित समयानुसार आयोजित हुई।बैठक का सुभारंभ राष्ट्रगान के गायन के साथ हुआ। तत्पश्चात आज प्रथम दिवस सम्मानित पार्षदो के द्वारा पूछे गये प्रश्नो के उत्तर से अवगत कराया गया।
Singrauli Samachar:पार्षदो द्वारा र्ग्रीष्म ऋतु के दौरान वार्डो में पेयजल की उपलंब्धता के संबंध में प्रश्न लगाये गये गये थे जिसके संबंध में परिषद अध्यक्ष द्वारा सभी पार्षदो को विश्वास दिलाते हुये नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिया गया कि ग्रीष्म ऋतु के दौरान नगर निगम के किसी भी वार्ड मे पेयजल की समस्या न होने पाये इसके लिए सभी तैयारियो को समय पर पूर्ण कर लिया जाये।बैठक में इस आशय के प्रश्न किये गये थे कि नगर निगम में आउट सोर्स के माध्यम से जो चालक रखे गये है अधिकाश चालको का संविदाकार के द्वारा ईपीएफ जमा नही किया गया है
Singrauli Samachar: जो अत्यन्त ही खेद का विषय है जिसके संबंध में अध्यक्ष द्वारा निगम के अधिकारियो को निर्देश दिये गये कि ऐसे संविदाकार के विरूद्ध ब्लैक लिस्ट करने की कार्यवाही करे तथा जो भी अमानत राशि जमा हो संबंधित श्रमिको का भुगतान करे। वही वार्डो की सफाई व्यवस्था को लेकर प्रश्न पूछे गये थे जिसमें नवजीवन विहार जोन वार्ड क्रमांक 36 के पार्षद द्वारा सदन को अवगत कराया गया कि मेरे द्वारा सीटाडेल कंम्पनी में जो स्वच्छता का कार्य लिया है कितने वाहन रखे गये है एवं कितने श्रमिक रखे गये है जिसके संबंध में उत्तर दिया गया कि कम्पनी के द्वारा 70 वाहन एवं 236 श्रमिक कार्यरत है।
Singrauli Samachar: पार्षद ने बताया कि मुझे कई श्रमिको द्वारा अवगत कराया गया है हम लोगो का कंम्पनी द्वारा ईपीएफ जमा नही किया जा रहा है। वही अन्य पार्षदो के द्वारा भी कचरा परिवहन को लेकर असंतोष जाहिर किया गया। जिसके संबंध में निगम के अधिकारियो को निर्देश दिया गया आगामी दिवस की बैठक में पूरी जानकारी के साथ सूची उपलंब्ध कराये जिसमें वाहनो की संख्या, श्रमिको की संख्या सहित ईपीएफ की जानकारी हो।

Singrauli Samachar: तत्पश्चात अमृत योजना-1 के तहत वार्ड क्रमांक 36 में डाली कई पाईन लाईन की जानकारी के संबंध में पूर्व बैठक के दौरान जॉच समिति का गठन किया गया था। वही वार्ड क्रमांक 31 के पार्षद भारतेन्दु पाण्डेय के द्वारा लगाये गये प्रश्न के संबंध में जानकारी चाही गई कि हर्रई ग्राम की कई एकड़ भूमि प्राधिकरण के द्वारा अधीग्रहित की गई थी जिसे एनसीएल को दे दिय गया है आज की स्थिति में कोई भी विकास के कार्य नही किया गया है। नाही भू स्वामियो को विस्थापित माना जा रहा है इसके संबंध में आवश्यक पहल की जाये।