Singrauli News:पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आज दिनांक 06-03-2023 को यातायात सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करने एवं यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित करने के उदेश्य से अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला पुलिस कर्मियों का उत्साह बढाने के लिये जिले की ट्राफिक व्यवस्था की कमान महिला पुलिस कर्मियों को सौपी गई । पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिवकुमार वर्मा नें महिला पुलिस कर्मियों का उत्साह बढाने के लिए स्वयं चौराहों का भ्रमण किया गया तथा महिला कर्मियों द्वारा सुचारु रुप से यातायात व्यवस्था को संभालने पर बधाई दि ।
Singrauli News:जिले के समस्थ थाना/चौकी क्षेत्रों के चौराहों पर तैनात महिला पुलिस अधीकारीयों / कर्मचारियों ने दो पहिया वाहन चालक बगैर हेलमेट के वाहन चलाते मिले उनको फूल देकर निवेदन किया गया की खुद की सुरक्षा का ध्यान रखते हुये दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अनिवार्य रुप से पहने तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करे तथा जेबरा क्रासिंग, यातायात सिंगनल, वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात ना करे, नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने न दे,
Singrauli News:सड़क सुरक्षा हेतु महिला पुलिसकर्मीयों ने संभाली कमान
दो पहिया वाहन में तीन सवारी बैठाकर वाहन न चलावे पार्किंग में व्यवस्थित वाहनों को खडा करे, शराब पीकर वाहन ना चलाने हमेंशा एम्बुलेंश तथा फायर ब्रिगेट की गाड़ीयो को हमेंशा पहले रास्ता देने, सड़क दुर्रघटना में पीड़ीत की मदद के लिए सदैव तत्पर रहने यातायात नियमों पालन करने के संबंध में सपथ दिलाई गई।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं यातायात सड़क सुरक्षा जागरुकता के कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार वर्मा, यातायात थाना प्रभारी श्री आर.पी. मिश्रा, गोरबी चौकी प्रभारी शितला यादव, महिला थाना प्रभारी रुपा अग्नोहत्री, बंधौरा चौकी प्रभारी प्रियंका मिश्रा, व जिले के समस्थ अधीकारी/कर्मचारी एवं आम जन काफी संख्या में उपस्थित रहे।
