Singrauli News: प्रदेश के साथ साथ जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र के वार्डो में 5 फरवरी से 25 फरवरी तक विकास यात्रा निकाली जा रही है। इसी क्रम में देवसर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पोड़ी, नौगई, डिग्घी,गडहरा,देवरी,खटखरी मे विकास यात्रा निकाली गई। यात्रा के दौरान सभी ग्राम पंचायत क्षेत्र में निवासरत ग्रामीण के साथ संवाद कर उनकी समस्याओ का निराकण किया गया साथ ऐसे पात्र हितग्राहियो जो अभी तक शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ के लाभ से बंचित है उनका चिन्हांकन कर पात्रता अनुसार योजनाओ के लाभ से लाभान्वित कराया गया।
Singrauli News:विकास यात्रा के दौरान ग्राम पंचायत पोड़ी नौगई में आयोजित समारोह के दौरान देवसर विधानसभा के विधायक श्री सुभाष रामचरित बर्मा के द्वारा पात्र हितग्राहियो को शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ के लाभान्वित कराया गया। इस अवसर पर विधायक श्री बर्मा ने कहा कि विकास यात्रा मुख्य उद्देश्य आम लोग को शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ के लाभ से लाभान्वित कराना है।
साथ उनकी रोजमर्रा के जीवन में आ रही समस्याओ का त्वारित निराकरण किया जाना है। उन्होने कहा कि यात्रा के दौरान ऐसे हितग्राही जिनका अभी तक आयुष्मान कार्ड नही बना है, कर्म मण्डल योजना का लाभ नही मिला उन्हे योजनाओ के लाभ से उनके द्वार पर ही लाभान्वित कराया जायेगा।
Singrauli News:देवसर विधानसभा के क्षेत्र के 6 पंचायतो में पहुची विकास यात्रा

Singrauli News: उन्होने कहा कि विकास यात्रा के माध्यम से नागरिको एवं शासन की बीच एक कड़ी बनाना है ताकि कोई भी गरीब पात्र हितग्राही योजनाओ के लाभ से बंचित न रहे। उन्होने कहा कि विकास यात्रा में ग्राम पंचायतो वार्डो में विभिन्न निर्माण कार्य जो पूर्ण हो चुके उनका लोकापर्ण एवं शिलान्यासा कराये जाने के साथ आवश्यकता अनुसार निर्माण कार्यो को भूमिपूजन भी किया जायेगा।
ताकि आम लोगो के जीवन यापन में सहूलियत हो सके। उन्होने उपस्थित नागरिको से आग्रह किया विकास यात्रा में शामिल होकर पात्रता अनुसार शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ का लाभ उठाये। साथ उपस्थित अधिकारिये को निर्देश दिया गया कि आम जनो से प्राप्त होने वाली शिकायतो पर गंभीरता पूर्वक विचार कर उनका त्वारित निराकण करे। इस अवसर पर खाद्य नागरिक अपूर्ति अधिकारी पी.सी चन्द्रवंशी सहित ग्राम पंचायतो के सरपंच, पंच गण भारी मात्रा में आम जन उपस्थित रहे।