Singrauli News: मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ के तत्वाधान में सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता 26 मार्च से छत्तीसगढ़ भिलाई में आयोजित की जा रही है जिसमें जिला फुटबॉल संघ सिंगरौली की तीन महिला खिलाड़ियों का नेशनल कैंप मैं सिलेक्शन किया गया है। इंटर डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल प्रतियोगिता 4 मार्च से 7 मार्च तक कटंगी स्टेडियम बालाघाट में कराया गया था जिसमें सिंगरौली जिला के फुटबॉल कोच परम अस्व र्जी ने बताया की हमारी टीम पहली बार इंटर डिस्ट्रिक्ट में भाग ली है
Singrauli News: अगली बार हम सभी जिले के पदाधिकारी पहले डिस्ट्रिक्ट लीग मैच कराएंगे इसके बाद टीम खेलने के लिए जाएगी सिंगरौली जिले से तीन महिला खिलाड़ियों का चयन किया गया है अब 13 मार्च से महिला नेशनल कैंप का आयोजन बालाघाट स्टेडियम में किया जाएगा। चयनित खिलाड़ियों का नाम (1) अनीशा सिंह (2) प्रिया दुबे (3) अनीशा शर्मा है।
Singrauli News:सिंगरौली की तीन महिला खिलाड़ियों का नेशनल कैंपप में हुआ सिलेक्शन

Singrauli News: जिला फुटबॉल संघ सिंगरौली गर्ल्स टीम को तैयार करने के लिए जिले के पदाधिकारी असगर अली का सबसे बड़ा योगदान रहा है। पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहां की सिंगरौली का नाम अब फुटबॉल महिला खिलाड़ी भी नाम रोशन करेंगे।
Singrauli News:जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष आर पी पटेल , जिला सचिव लवकुश कुमार तिवारी जिला कोषाध्यक्ष सगर अली, जिला उपाध्यक्ष अफसर हुसैन बाबू भाई जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, जिला फुटबॉल संघ पीआर ओ अजय द्विवेदी, जिला सह सचिव संजय गौतम, जिला सदस्य राजा एक्का, हरेंद्र सिंह , ताजुद्दीन सभी पदाधिकारियों ने बधाई दी है।