Friday, March 24, 2023
HomeसिंगरौलीSingrauli News:खुटार चौकी पुलिस ने अवैध रेत परिवहन मे ट्रैक्टर को किया...

Singrauli News:खुटार चौकी पुलिस ने अवैध रेत परिवहन मे ट्रैक्टर को किया जप्त

Singrauli News: कोतवाली वैढ़न क्षेत्र के खुटाचर चौकी पुलिस ने अवैध रेत के परिवहन में लिप्त एक ट्रैक्टर को जप्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार कस्बा भ्रमण के दौरान खुटार चौकी पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम जरहा बनौली तरफ से एक ट्रैक्टर ट्राली में अवैध रेत का परिवहन करते हुये ग्राम खुटार गहिलरा तरफ आ रहा है कि सूचना तस्दीक हेतु टीम रवाना की गयी। जो खुटार बाजार गहिलरा रोड में टैक्टर अवैध रेत का परिवहन करते हुये मिला जिसे हमराह स्टाफ की मदद से पकड़ा गया

Singrauli News :जिसमें टैक्टर क्रमांक एमपी ६६ ए २९७३ मय ट्राली में अवैध रेत था। चालक से नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम छोटू केवट पिता अंकुश प्रसाद केवट उम्र २० वर्ष निवासी ग्राम जरहा थाना माड़ा जिला सिंगरौली म.प्र. का होना बताया जिसके कब्जे से १ ट्रैक्टर मय रेत लोड जप्त कर पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया एवं अपराध सदर धारा का कायम कर विवेचना में लिया गया।

Singrauli News:खुटार चौकी पुलिस ने अवैध रेत परिवहन मे ट्रैक्टर को किया जप्त

Singrauli News

Singrauli News:कार्यवाही में निरीक्षक अरूण कुमार पाण्डेय, चौकी प्रभारी अभिषेक पाण्डेय, सउनि रामदयाल वर्मा, प्रधान आरक्षक गुलाब सिंह, राय सिंह, दयाशंकर शर्मा, गणेश मीणा, आर. सुमित अर्मा, मनीष पाण्डेय, ना ९३ रावेन्द्र मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

निचे दिए गये बटन को दबाकर शेयर करें
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments