Singrauli News:आईएएस, सदस्य सचिव, मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड श्री चन्द्र मोहन ठाकुर एवं उनकी अन्य टीम नें राष्ट्र की विशालतम विद्युत सयंत्र एनटीपीसी-विंध्याचल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर एवं उनकी अन्य टीम नें ऐश डाइक, गोरबी माइंस एवं अन्य स्थानों का दौरा किया साथ ही एनटीपीसी विंध्याचल की सराहना की कि एनटीपीसी विंध्याचल राष्ट्र का विशालतम विद्युत सयंत्र होने के नाते परियोजना को प्रदूषण मुक्त करने में अपना योगदान दे रहा है।
Singrauli News: भ्रमण के दौरान जिला मजिस्ट्रेट, सिंगरौली श्री अरुण कुमार परमार, एनटीपीसी विंध्याचल, शक्तिनगर एवं रिहंद के कार्यकारी निदेशक, मुख्य महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण), ज़ोनल हेड (एमपीपीसीबी) श्री हेमंत शर्मा, एसई (एमपीपीसीबी) श्री आदेश श्रीवास्तव, एसई (एमपीपीसीबी) श्री राम किशोर गुप्ता, क्षेत्रीय आफिसर(एमपीपीसीबी) श्री मुकेश श्रीवास्तव के साथ-साथ एनसीएल, महान, हिंडाल्को एवं रिलायंस के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Singrauli News:मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा NTPC विंध्याचल परियोजना का किया गया निरीक्षण
Singrauli News: इससे पूर्व सूर्या भवन अतिथि गृह में आईएएस, सहायक सचिव, मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड श्री चन्द्र मोहन ठाकुर एवं उनकी अन्य टीम नें एनटीपीसी विंध्याचल, शक्तिनगर एवं रिहंद के कार्यकारी निदेशक, ज़ोनल हेड (एमपीपीसीबी) श्री हेमंत शर्मा, एसई (एमपीपीसीबी) श्री आदेश श्रीवास्तव, एसई (एमपीपीसीबी) श्री राम किशोर गुप्ता, क्षेत्रीय आफिसर(एमपीपीसीबी) श्री मुकेश श्रीवास्तव के साथ-साथ एनसीएल, हिंडाल्को एवं रिलायंस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ परियोजना के परफॉर्मेंस से संबन्धित विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किया तथा उचित परामर्श भी दिया।
