Singrauli News:सौर्य ऊर्जा लगाने उपभोक्ता खुद कर सकते हैं आवेदन,केन्द्र व राज्य सरकार से मिलेगी सब्सिडी
Singrauli News: म.प्र.पू. क्षेत्र वि.वि.कंपनी के द्वारा उपभोक्ताओं के लिए सोलर पैनल लगाये जाने पर विशेष अनुदान राशि केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा दी जा रही है। जिसमें घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को अपने परिसर में सोलर रूफ टॉप संयंत्र स्थापित किये जाने पर पहले 3 किलोवाट तक 40 प्रतिशत एवं 3 से 10 किलोवाट तक 20 प्रतिशत राशि का अनुदान दिया जायेगा।
Singrauli News:उक्त जानकारी कार्यपालन अभियंता शहरी अजीत सिंह बघेल व अविनाश सिंह, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण के द्वारा आज शिविर में आये हुए उपभोक्ताओं को दी गयी। इस दौरान श्री बघेल ने आये हुए उपभोक्ताओं को बताया कि आप अपने घरों के छतों पर सोलर पैनल लगवाकर अपनी बिजली स्वयं बनाकर बिजली बिल में छुटकारा पा सकते हैं।
Singrauli News: भारत सरकार के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा घरों के छत पर सोलर पैनल के माध्यम से बिजली बनाने हेतु रूफ टॉप सोलर योजना फेज-2 लागू किया गया है। इस योजना का क्रियान्वयन एमपीईबी द्वारा किया जा रहा है। सोलर पैनल लगाये जाने के लिए उपभोक्ता ऑनलाइन आवेदन कर अपने बजट के अनुसार पैनल लगाये जाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस दौरान उपभोक्ताओं को मिलने वाली सब्सिडी की राशि सीधे उनके खाते में आयेगी। साथ ही उपभोक्ताओं को बिजली के बिल से भी छुटकारा मिलेगा।
