Tuesday, September 26, 2023
HomeसिंगरौलीSingrauli News:सिंगरौली जिले के 248 तीर्थ यात्री सरई ग्राम रेलवे स्टेसन से...

Singrauli News:सिंगरौली जिले के 248 तीर्थ यात्री सरई ग्राम रेलवे स्टेसन से द्वारिकापुरी के लिए रवाना

Singrauli News:  मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत बजुर्गो को नि:शुल्क तीर्थ दर्शन कराया जाता है। इसी क्रम में आज सिंगरौली जिले के 248 तीर्थ यात्री आज सरई ग्राम रेलवे स्टेसन से द्वारिकापुरी के लिए रवाना हुये। यात्रियो को सरई ग्राम रेलवे स्टेसन से संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश शुक्ला,सरपंच श्री दिलशरण सिंह, तहसीलदान जीतेन्द बर्मा, नायब तहसीलदार सुमित गुप्ता,के द्वारा सरई ग्राम रेलवे स्टेसन से तीर्थ यात्रियो को माला पहनाकर एवं ट्रेन को फीता काटकर रवाना किया गया।

Singrauli News: इस दौरान तीर्थ यात्रियो में भारी उत्साह था। यात्रियो को उनके गाव से रेलवे स्टेसन तक लाने के लिए पूरी व्यवस्था की गई थी। साथ ही यात्रा के दौरान यात्रियो को किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए ट्रेन मे ही उनके भोजन सहित उनकी सहायता हेतु ट्रेन में डाक्टर सहित पुलिस एवं राजस्व विभाग के कर्मचारियो को भेजा गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments