Singrauli News2022:आम आदमी पार्टी का सदस्यता अभियान सिंगरौली जिले के देवसर विधानसभा के नौगई में आप की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सिंगरौली की नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल जी एवं जिलाध्यक्ष राजेश सोनी जी के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ,सिंगरौली की
Singrauli News2022:महापौर रानी अग्रवाल जी ने सभा को संबोधित करते हुए सभी नए सदस्यों को बधाई दी और आगे कहा कि आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता पूरे मध्यप्रदेश में फैल रही है,साथ ही रानी अग्रवाल जी ने कहा कि जनता ने मुझ पर भरोसा जताया है और मैं सिंगरौली की जनता की बहुत आभारी हूं,
Singrauli News2022:आगे अपने वक्तव्य में कहा कि हम निश्चित ही जनता की भरोसे को कायम रखूंगी जीतना हो सकेगा हम जनता का काम करने में बिल्कुल भी पीछे नही हटेंगे,पिछले 22 सालों से भाजपा और कांग्रेस ने नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार फैला के रखे हैं हम उसको जल्द ही ठीक करेंंगे,
और जनता की जो भी मूलभूत सुविधाएं है उनको मुहैया कराएंगे,आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश सोनी ने कहा कि आजादी के 75 साल बीत गए लेकिन
सिंगरौली में आज तक लोगो के मूलभूत सुविधाएं नही मिल पाई चाहे वो अस्पताल हो या सड़क,सिंगरौली एक उर्जाधानी जिले के नाम से जानी जाती है लेकिन दिया तले अंधेरा वाला कहावत हमारे सिंगरौली में लागू होता है,श्री सोनी ने आगे अपने वक्तव्य में कहा कि हमारे सिंगरौली में विधायक और सांसद भाजपा के हैं
Singrauli News2022:उसके बावजूद भी हमारे सिंगरौली के युवा दर दर भटक रहे हैं,जिनसे परेशान हो कर सिंगरौली की जनता ने अभी एक ट्रेलर दिखाया है और जनता अब सिंगरौली के सभी विधानसभा में विधायक बना के फ़िल्म भी बना देंगे और हम निश्चित ही सिंगरौली के सभी विधानसभाओ में आम आदमी पार्टी का विधायक बनाएंगे,
Singrauli News2022:आज के सदस्यता अभियान में पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी एवं समाज सेवी रतिभान अम्बेडकर जी,एवं नवनिर्वाचित जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती पूजा सिंह, श्रीमती हिरमानिया देवी एवं बसौड़ा से नवनिर्वाचित सरपंच श्री
रामेश्वर प्रसाद सोनी के साथ कई लोगो ने आम आदमी पार्टी में सदस्यता लिया सदस्यता के कार्यक्रम में उपस्थित आम आदमी पार्टी के जिला संरक्षक समिति के सदस्य अनिल द्विवेदी, वरिष्ठ नेता कुंदन पाण्डेय,
Singrauli News2022

Singrauli News2022:जिला सचिव दिलीप मिश्रा,महिला जिलाध्यक्ष अनिता वैश्य, जिलाउपाध्यक्ष सुमित्रा शाह,जिला सचिव आराधना दुबे, महिला विधानसभा उपाध्यक्ष संध्या सिंह, चरणजीत कौर,यूथ अध्यक्ष अक्षय शाह,असलम अली,संजय शाह,अनिल शाह,शिवा शाह,अनिल शाह एवं अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।