Singrauli News:कुश्ती की तैयारियों को लेकर चुनकुमारी स्टेडियम में हुयी बैठक
Singrauli News: सिंगरौली में कुश्ती का महामुकाबला दंगल एक बार फिर होने जा रहा है। राजमाता चुनकुमारी स्टेडियम में आज दंगल की तीसरी वैठक रखी गई जिसमें पहलवानों की देखरेख मंच की व्यवस्था वैठक की व्यवस्था प्रचार प्रसार करने संवंधित बातो को लेकर वैठक रखी गई।
Singrauli News:आयोजन समिति द्वारा बताया गया कि 4 और 5 फरवरी को दंगल का आयोजन मुख्यालय स्थित राजमाता चुनकुमारी स्टेडियम में होगा। कुश्ती के महामुकाबले में भारत के अलावा नेपाल के पहलवान हिस्सा लेंंगे। आज की बैैठक में मुख्य रुप से सुरेश शर्मा दंगल कमेटी से सन्तोष सोनी( पूर्णमासी) बृजेश शुक्ला, रुपेश चौवे, रमेश दुवे, के के शाह, लक्ष्मी शाह, अर्जुन शाह, अफसर हुसेन( बब्बू भाई), अरविन्द मुरारी,अनिल सिंह, लक्ष्मी शाह आदि उपस्थित रहे।
