Singrauli News: स्थानातरित कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के विदाई एवं जिले के नवागत कलेक्टर श्री अरूण कुमार परमार के स्वागत समारोह का आयोजन कलेक्ट्रट सभागार में किया गया। इस अवसर पर जहा स्थानातरित कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा जिले में किये गये कार्यो में अधिकारियो कर्मचारियो के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया।
Singrauli News: वही आगे भी इसी तरह से कार्य करते रहने की अपेक्षा की गई। वही नवागत कलेक्टर के द्वारा अधिकारी कर्मचारियो को संबोधित करते हुये कहा गया कि जिस तरह से पूर्व में एक टीम भावना के साथ कार्य कर रहे थे। मेरी आपेक्षा है कि आने वाले दिन मे उसी टीम भावना के साथ कार्य कर जिले के विकास मे अपना सहयोग प्रदान करे।
Singrauli News:नवागत कलेक्टर का स्वागत समारोह स्थानांतरित कलेक्टर की विदाई
Singrauli News: स्वागत के दौरान अपर कलेक्टर श्री डी.पी बर्मन, एसडीएम ऋषि पवार, बी.पी पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला, एसडीएम चितरंगी सम्पदा सर्राफ, जिला खनिज अधिकारी ए.के राय, उप संचालक कृषि आशीष पाण्डेय, तहसीलदार रमेश कोल, प्रीति सिकरवार, डीएसओ पी.सी चन्द्रवंशी, डी.पीसी आर.के दुबे, उप संचालक आदिवासी विकास संजय खेडकर, महिला बाल विकास अधिकारी राजेश गुप्ता, रजिस्टार अशोक सिंह परिहार, लोकसेवा प्रबंधक रमेश पटेल सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
