Singrauli News:सिंगरौली कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ने देवसर में पदस्थ एसडीएम आकाश सिंह आईएएस का तबादला बड़नगर उज्जैन के लिए हो जाने से फेरबदल किया है। अब देवसर में संयुक्त कलेक्टर विकास सिंह को एसडीएम की जिम्मेदारी दी गई है वही सरई में में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर संपदा सर्राफ को चितरंगी का एसडीएम नियुक्त किया गया है।
Singrauli News : विकास सिंह देवसरSDM एवं kbcहिस्सा लेने वाली संपदा सर्राफ को चितरंगी के लिए हुआ ट्रांसफर
Singrauli News:आपको बता दें कि विकास सिंह इसके पूर्व में भी देवसर के एसडीएम रह चुके हैं लेकिन आकाश सिंह आईएएस के आ जाने के बाद विकास सिंह का तबादला चितरंगी के लिए कर दिया गया था दोबारा फिर से विकास सिंह को देवसर की जिम्मेदारी दी गई है।
Singrauli News:वही अमिताभ बच्चन के सामने केबीसी की हॉट सीट में बैठने वाली डिप्टी कलेक्टर संपदा सराफ को चितरंगी का एसडीएम बनाया गया है। कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ने क्या आदेश जारी कर दिए तत्काल अपने क्षेत्र में आमद देने का निर्देश दिया है।