सिंगरौली 8 जुलाई। जिले में कोयला माफिया सक्रिय हैं। यह कार्यवाही इस बात का सबूत है कि अभी भी कोयला माफिया कोयले का छुप-छुपकर कारोबार कर रहे हैं। माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ रखी है। अब मोरवा पुलिस ने कोयले की चोरी कर रहे एक टे्रलर वाहन को दबोचने में सफलता हासिल की है। मोरवा टीआई के देख-रेख में अवैध कारोबारियों पर अंकुश लगाने का प्रयास शुरू कर दिया है। जहां मोरवा पुलिस ने शुक्रवार की शाम अवैध कोयले से भरा ट्रक पकड़ा है। जिसे चोरी चुपके वाराणसी के चांदसी मंडी में ले जाकर बेचा जाना था।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोरवा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना लगी थी कि रेलवे स्टेशन मोरवा तरफ से एक ट्रक अवैध रूप से कोयला लोड कर अनपरा की तरफ जा रहा है। जिसके बाद एसपी मो.यूसुफ कुरैशी के निर्देशन, एसडीओपी राजीव पाठक के मार्गदर्शन में मोरवा निरीक्षक अशोक सिंह परिहार ने एएसआई प्रवीण मरावी, उमेश अग्निहोत्री, प्रधान आरक्षक राहुल सिंह, नीरज सिंह, विवेक सिंह, कुलदीप शर्मा एवं त्रिभुवन नारायण मिश्रा की टीम गठित कर रवाना किया।
यह भी पढ़े Singrauli News : मासूम हत्या करने वाला आरोपी चढ़ा कोतवाली पुलिस के हत्थे
जिस पर वहां पहुंचे पुलिसकर्मियों ने रेलवे क्रॉसिंग के पास शुक्ला मोड़ के समीप ट्रेलर क्रमांक यूपी 64एटी 3327 को घेराबंदी कर पकड़ा। जहां चालक से कोयले के वैध कागजात मांगे, जिसे वह प्रस्तुत नहीं कर पाया। अवैध कोयले के साथ पकड़े गए चालक ने बताया कि कोयला अभिषेक सिंह बिष्ट निवासी मोरवा द्वारा लोड कराया गया था।

पुलिस ने इस मामले में आरोपी चालक राजीव कुमार भारती पिता बीगनराम भारती उम्र 32 वर्ष साकिन झारोकला थाना दुद्धी जिला सोनभद्र को धारा 379, 414 भादवि के तहत गिरफ्तार कर लिया है। वहीं टे्रलर समेत उसमें रखा 1 लाख 40 हजार कीमती कोयला जप्त कर विवेचना में लिया है। पुलिस सूत्रों की माने तो इस मामले में कई और नामों के खुलासे हो सकते हैं जो कोयले के काले कारोबार में लिप्त हैं।
Singrauli News: प्रेमी युगल ने फंदा लगाकर अपना जीवन लीला समाप्त कर जांच में जुटी पुलिस,जाने मामला