Singrauli News: मध्यप्रदेश राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना के नवीन दिशा निर्देश जारी किये गये है। तथा माननीय प्रभारी मंत्री जिला सिंगरौली के अनुमोदन उपरांत निम्नानुसार मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह निकाह के आयोजन हेतु तिथिया निर्धारित की गई है।
Singrauli News: जिसके तहत नवम्बर 2022 से मार्च 2022 तक इन तिथियो में सामूहिक विवाह, निकाह योजना हेतु निर्धारित समय सारणी जारी की गई है जिसके तहत सामूहिक विवाह की तिथि 25 नवम्बर 2022, 2 दिसम्बर 2022, 30 जनवरी 2023, 24 फरवरी 2023, 13 मार्च 2023 निर्धारित की गई है।
Singrauli News:मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के आयोजन की तिथि हुई निर्धारित
Singrauli News: कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा आयुक्त नगर पालिक निगम सिंगरौली, एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बैढ़न, देवसर, चितरंगी तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत बरगवा एवं सरई को को निर्देश दिये गये है कि अपने अपने क्षेत्रो में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर सामूहिक विवाह के आवेदन प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही करे।