Singrauli News: आरोपी ने महिला को जिंदा जलाया आरोपी हुआ गिरफ्तार

0
150

Singrauli News: विन्ध्यनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत २२ मार्च की रात सिम्पलेक्स कॉलोनी में एक महिला को आरोपी डीजल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया था जिससे महिला की मौत हो गयी थी। विन्ध्यनगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

Singrauli News: घटना के संबंध में थाना विन्ध्यनगर टीआई शंखधर द्विवेदी ने बताया कि 22 मार्च को पुलिस को सूचना मिली की सिम्प्लेक्स कालोनी में निवासरत एक महिला का जली हालत में शव पड़ा है। इसकी सूचना मिलते ही टीआई ने हमराह के साथ घटना स्थल पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुए जानकारी एकत्रित करना शुरू कर दिये। इसी दौरान मृतिका का 17 वर्षीय बेटा रामनाथ सामने आया और घटना से जुड़ी कहानी बता दिया।

Singrauli News

Singrauli News: पुलिस के अनुसार मृतिका सोमवारी अगरिया अपने लड़के के साथ ही रहती थी और उसके पति की मौत करीब 3 वर्ष पूर्व हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज मर्ग कायम कर जांच पड़ताल एवं पूछताछ शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली की मृतिका के यहां रामलाल नामक व्यक्ति का आना जाना लगा रहता था।

घटना की रात में भी सिम्प्लेक्स कॉलोनी में मृतिका के घर आया था और मृतिका से विवाद कर रहा था।इस दौरान मृतिका का पुत्र रामनाथ मां से झगड़ा करने से मना करने पर रामलाल उर्फ रामू उसे भी मारने के लिये दौड़ाया, डरबश रामनाथ अपनी भाभी के घर चला गया और करीब 2 घंटे बाद वापस आने पर उसकी मां जली हुई हालत में मरी पड़ी मिली।

Singrauli News: आरोपी ने महिला को जिंदा जलाया आरोपी हुआ गिरफ्तार

Singrauli News: टीआई ने आगे बताया कि इस घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह एवं एएसपी शिव कुमार वर्मा एवं सीएसपी देवेश पाठक को दी गयी। जहां वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग टीमें लगायी गयीं। इसी दौरान आरोपी रामलाल कोल पिता घनश्याम कोल उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बहेरा थाना कोतवाली सीधी, हाल पता गोलाई बस्ती जयंत से गिरफ्तार हुआ।

आरोपी को गिरफ्तार करने में मुख्य रूप से टीआई शंखधर द्विवेदी के अलावा उप निरीक्षक एसके दुबे, सउनि उमेश द्विवेदी, नृपेन्द्र सिंह, सुनील दुबे, बबन सिंह, प्रआर पंकज सिंह, नितिन गौतम, राकेश विश्वकर्मा, बृजेश सिंह, बलिराम सिंह, म.आर. रुकमणी तिवारी, आरक्षक अमित द्विवेदी, जितेन्द्र सिंह, प्रकाश डोडवे, अंकिता मिश्रा, राकेश यादव, संदीप जायसवाल का सराहनीय योगदान रहा।

Singrauli News

Singrauli News: पुलिस के पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि सोमवारी अगरिया से करीब 2 वर्ष से उसके संबंध बन गये थे एवं करीब 4 माह से वह उसके घर में ही रहने लगा था। घटना दिनांक को सोमवारी अगरिया की तबियत खराब होने की बजह से जल्दी सो गई थी तथा आरोपी बार-बार उसे जगाकर संबंध बनाना चाह रहा था। मृतिका के मना करने पर और घर से बाहर निकल जाने के कारण आरोपी मृतिका को मारपीट करने लगा।

Singrauli News: जिससे मृतिका आगन में गिर गई और बेहोश हो गई तब आरोपी कोयला जलाने के लिये घर में रखे डीजल को मृतिका के ऊपर डालकर आग लगाकर फरार हो गया था।विन्ध्यनगर पुलिस ने जब आरोपी से पहली पत्नी के संबंध में जानकारी हासिल की। इस दौरान आरोपी ने अपना एक और सनसनीखेज जुर्म कबूला।

आरोपी के अनुसार उसकी पहली पत्नी की मौत की वजह यही था। उसने अपनी पत्नी को आग के हवाले कर मार डाला था। पुलिस के समक्ष अपना दूसरा गुनाह भी कबूल कर सनसनी मचा दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here