Singrauli News : भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता पुनीत शुक्ला की भाजपा में वापसी हुई है। यह वापसी नव नियुक्त जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता ने प्रदेश उपाध्यक्ष शीर्ष कांतदेव सिंह व कई वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी कार्यालय में की। ज्ञात हो कि श्री शुक्ला को बिना किसी सूचना के तात्कालीन जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र गोयल ने पार्टी से निष्कासित कर दिया था
Singrauli News : लेकिन रामसुमिरन गुप्ता के अध्यक्ष बनने के बाद पुनः श्री शुक्ला को गाजे-बाजे के साथ पुष्पाहार पहनाकर,मिठाई खिलाई और सैकड़ो कार्यकर्ताओं के समक्ष वापसी का ऐलान किया। इस खुशी पर श्री शुक्ला के समर्थकों में हर्ष व्याप्त है और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।