Thursday, March 23, 2023
HomeसिंगरौलीSingrauli News: MIC की बैठक में कई प्रस्तावों पर लगी मोहर, कमिश्नर...

Singrauli News: MIC की बैठक में कई प्रस्तावों पर लगी मोहर, कमिश्नर ने इस प्रस्ताव पर की आपत्ति, पढ़िए डिटेल

Singrauli News नगर पालिक निगम सिंगरौली की महापौर रानी अग्रवाल(rani agrawal) के अध्यक्षता एवं मेयर इन काउंसिल के सदस्य सत्रुघनलाल शाह, खुर्र्शीद आलम, श्यामला बर्मा, शिवकुमारी कुशवाहा, शशि-पुष्पराज सिंह, अर्चन विश्वकर्मा, रीता देवी प्रजापति, आयुक्त ननि पवन कुमार सिंह के मौजूदगी में मेयर इन काउंसिल(mayor in council) की बैठक निगम कार्यालय(nigam office) में आयोजित हुई.

Singrauli News: बैठक के प्रारंभ में मेयर इन काउंसिल (mayor in council) के पूर्व बैठक के कार्रवाई की पुष्टि की गई तत्पश्चात लाडली लक्ष्मी पथ एवं लाडली लक्ष्मी वाटिका के नामकरण के संबंध में प्रस्ताव पर चर्चा उपरांत उत्कृष्ट विद्यालय(excellence school) तिराहा से कोतवाली सड़क का लाडली लक्ष्मी पथ एवं लाल पार्क विन्ध्यनगर का नाम लाडली लक्ष्मी वाटिका किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई।

बैठक में निगम क्षेत्रांतर्गत निर्मित सामुदायिक भवनों के शुल्क निर्धारण से संबंधित प्रस्ताव पर वृहद रूप से चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया कि रामलीला मैदान बैढऩ में वैवाहिक कार्यक्रम के लिए बीपीएल कार्ड धारक, संबल योजना, कर्मकार मण्डल योजना के हितग्राहियों को आठ हजार एवं सामान्य व्यक्ति के लिए 20 हजार रूपये शुल्क निर्धारण किया गया।

Singrauli News: इसके अलावा राजनीति दल व एनजीओ के लिए यही शुल्क निर्धारित किया गया। वहीं जन्म दिवस के लिए आयोजित कार्यक्रमो के लिए एक समान राशि 10 हजार रूपये निर्धारित किया गया है। बैठक में सामुदायिक भवन मोरवा के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल सामुदायिक भवन में वैवाहिक कार्यक्रम हेतु शुल्क 10 हजार रूपये निर्धारित किया गया है। वहीं केशव उद्यान सामुदायिक भवन में वैवाहिक कार्यक्रम हेतु शुल्क 20 हजार रूपये निर्धारित किया गया मेयर इन काउसिल ने उक्त दरो को अपनी स्वीकृति प्रदान की।

वहीं ननि सिंगरौली क्षेत्रांतर्गत आने वाली दैनिक एवं साप्ताहिक बाजारों की वित्तीय वर्ष 2023 एवं 24 के लिए होने वाली आम नीलामी से संबंधित प्रस्ताव पर चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया कि आगामी वित्तीय वर्ष में बाजारो की आम नीलामी नही कराई जायेगी.

Singrauli News: बाजार नि:शुल्क संचालित होंगे अपनी स्वीकृति प्रदान करते हुये परिषद की ओर भेजने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान मेढ़ौली में एनसीएल जयंत परियोजना द्वारा भूमियों पर स्थित शासकीय परसम्पत्तियो की गणना, पैमाईश एवं मूल्यांकन से संबंधित प्रस्ताव पर चर्चा उपरांत अपनी स्वीकृति दी गई। वही एनटीपीसी द्वारा निर्मित 7 नग सामुदायिक शौचालयों के संचालन एवं संधारण से संबंधित प्रस्ताव पर चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया कि संधारण कार्य पर 10 वर्ष में व्यय होने वाली राशि की तकनीकी एवं वित्तीय स्वीकृती प्रदान की गई.

Singrauli News: बैठक में वार्ड 32 शिवाजी काम्पलैक्स नवजीवन विहार को गिराकर नया काम्पलैक्स निर्माण से संबंधित प्रस्ताव पर चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया कि शिवजी शापिंग काम्पलैक्स जो वर्तमान में जर्जर अवस्था में है जिससे कभी भी दुर्घटना घट सकती है तथा जन धन की क्षति हो सकती है। ऐसी स्थिति में भवन को गिराये जाने के पूर्व दुकानो और भवनो का व्यवस्थापन किया जाये। ताकि रहवासियों को निर्माण कार्य के दौरान व्यवस्थित किया जा सके। इस प्रस्ताव पर अपनी सहमति देते हुये परिषद की ओर भेजने का निर्णय लिया गया। वही नौगढ़- परसौना मार्ग एवं विन्ध्यनगर-शक्तिनगर मार्ग में निगम सीमा क्षेत्रांतर्गत स्वागत द्वार का निर्माण कराये जाने का निर्णय लिया गया.

Singrauli News: MIC की बैठक में कई प्रस्तावों पर लगी मोहर, कमिश्नर ने इस प्रस्ताव पर की आपत्ति, पढ़िए डिटेल

बाजार नीलामी को लेकर आयुक्त ने जताई आपत्ति

Singrauli News: बैठक में आयुक्त ने बाजार नीलामी से संबंधित प्रस्ताव पर आपत्ति जताते हुए कहा कि एमआईसी की बैठक में लिये गये इस निर्णय से निगम को प्राप्त होने वाले राजस्व में हानि होगी। इसके लिए नगरीय प्रशासन मंत्रालय से स्वीकृति ली जायेगी। उन्होंने कहा कि मेयर इन काउंसिल द्वारा लिए गये निर्णय के संबंध में शासन की ओर प्रस्ताव भेजा जायेगा।

Singrauli News

जुड़वा तालाब के पास लगेगा बड़ा तिरंगा

Singrauli News: मेयर इन काउंसिल की बैठक में कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास स्थित निर्माणाधीन जुड़वा तालाब के समीप बड़ा तिरंगा झण्डा लगाये जाने से संबंधित प्रस्ताव पर अपनी स्वीकृति प्रदान करते हुये परिषद की ओर भेजा गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर निगम क्षेत्र के अलावा दूसरी जगहों तक शव को ले जाने से संबंधित प्रस्ताव पर चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया कि यदि कोई भी बीपीएल कार्डधारी, संबल, कर्मकार कार्ड धारी, खाद्यान पर्ची धारी व्यक्ति मृतक है तो उसे नि:शुल्क शव वाहन उपलब्ध कराया जाये.

Singrauli News: वहीं सामान्य जन यदि शव को बाहर ले जाना चाहता है तो उससे 12 रूपये प्रति किमी की दर से शव वाहन किराये के निर्धारण किया गया, जबकि नगरीय क्षेत्र में सभी के लिए शव वाहन नि:शुल्क मुहैया कराया जायेगा की स्वीकृत प्रदान कर प्रस्ताव को परिषद की ओर भेजा गया। साथ एक बड़ा शव वाहन क्रय करने की स्वीकृति प्रदान करते हुये प्रस्ताव परिषद की ओर भेजा गया.

https://anokhiaawaj.in/singrauli-karwahi-sand-mine-sand-being-extracted/
https://anokhiaawaj.in/singrauli-karwahi-sand-mine-sand-being-extracted/
निचे दिए गये बटन को दबाकर शेयर करें
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments