Singrauli News : सरई थाना क्षेत्र के दियागड़ई नाला से अवैध रेत का परिवहन करते एक ट्रैक्टर को सरई पुलिस ने जप्त किया है तथा चालक को भी गिरफ्तार किया गया है।
Singrauli News :२९ मार्च को पेट्रोलिंग के दौरान सरई पुलिस को सूचना मिली की दियागड़ई नाला से रेत चोरी कर ट्रेक्टर ट्राली में लोड किये जा रहे हंै। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरैशी, अति. पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस देवसर बीरेन्द्र धारवे के मार्गदर्शन पर टीम का गठन किया जाकर मुखबिर के बताये अनुसार स्थान पर रेड कार्यवाही की जाकर आरोपी चालक रामकुमार अगरिया पिता हीरालाल अगरिया उम्र २२ वर्ष सा. भीखाझरिया थाना सरई को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
Singrauli News : सरई पुलिस ने अवैध रेत का उत्खनन करते ट्रैक्टर को किया जप्त, चालक गिरफ्तार
Singrauli News : आरोपी का कृत्य धारा ३७९, ४१४ भादवि ४/२१ खान खनिज अधि. के तहत दण्डनीय पाये जाने से विधिवत कार्यवाही करते हुये घटना में प्रयुक्त बिना नंबर हरे रंग का जोनडेले ५०३६डी मय रेत लोड ट्राली जप्त किया जाकर सुरक्षार्थ थाना परिसर में खड़ा कराया गया है।
कार्यवाही में निरीक्षक नेहरू सिंह खण्डाते, सउनि मोहन पनाड़िया, आर. सदन कुमार, रविशंकर तिवारी एवं अनुराग मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।