Thursday, September 21, 2023
HomeसीधीSingrauli News: सांसद एवं कलेक्टर ने सजहर घाटी का किये अवलोकन करते...

Singrauli News: सांसद एवं कलेक्टर ने सजहर घाटी का किये अवलोकन करते हुए कहा जल्द काम शुरू हो सके

Singrauli News: सीधी-सिंगरौली संसदीय क्षेत्र की सांसद  श्रीमती रीती पाठक, कलेक्टर श्री अरूण कुमार परमार एवं एमपीआरडीसी के मुख्य अभियंता आशुतोष मिश्रा के साथ संयुक्त रूप से निर्माणाधीन सीधी-सिंगरौली एनएच-39 सड़क फोरलेन के सजहर घाटी का अवलोकन करते हुए कहा कि घाट कटिंग का कार्य तीव्र गति से संविदाकार करें। ताकि जल्द से जल्द आवागमन सुचारू रूप से आरंभ हो सके.

Singrauli News: सांसद महोदया ने निर्माणाधीन सजहर घाटी का अवलोकन करते हुए मौके पर मौजूद एमपीआरडीसी के अधिकारियों एवं संविदाकार के स्टाफ से कार्य के संबंध में जानकारी हासिल करते हुए कहा कि हर हाल में कार्य की गुणवत्ता को देखते हुए तीव्रगति से कार्य करें। ताकि जनता जनार्दन को आवागमन से होने वाली परेशानियों से निजात मिले। इसके लिए जो समयसीमा तय की गयी है उस समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण करें। यदि कहीं भी अड़चने आती हैं तो जिले के अधिकारियों से चर्चा करें और मुझे भी अवगत करायें.

Singrauli News: सांसद एवं कलेक्टर ने सजहर घाटी का किये अवलोकन करते हुए कहा जल्द काम शुरू हो सके

Singrauli News

Singrauli News: वहीं कलेक्टर श्री अरूण कुमार परमार ने संविदाकार को निर्देशित करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा मशीनों की संख्या बढ़ायें, गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रहे इसकी शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण हो और हर संभव प्रयास करें कि फरवरी, मार्च महीने के अंदर तक में सीधी-सिंगरौली तक का आवागमन टू लेन का पूर्ण हो जाये। साथ ही यह भी कहा कि इसकी भी लगातार मानीटरिंग की जावेगी. 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments