Singrauli News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के समीपस्थ ओडगड़ी में एक मां अपने दुधमुंहे दो बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी. घर के समीप बने कुएं में तीनों का शव निकाल लिया गया है. घटना गुरुवार सुबह की है, जहां शव शाम को निकाला जा सका. मां द्वारा उठाए गए इस अप्रत्याशित कदम से गांव में शोक का माहौल बन गया है. आत्महत्या के पीछे पारिवारिक संपत्ति के बंटवारे में विवाद को बताया जा रहा है.
Singrauli News: घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम ओडगड़़ी निवासी पार्वती पनिका पति रामदरश पनिका उम्र 30 वर्ष अपने दुधमुंहे दो बच्चों के साथ गुरुवार की सुबह से ही गायब थी. परिजन लगातार महिला और बच्चों की तलाश कर रहे थे. यहां तक कि गड्ढों, तालाबों, नदी, नालों व कुआं में भी उनकी तलाश की गई, लेकिन महिला व बच्चों का कहीं पता नहीं चला.
Singrauli News: 2 बच्चों के साथ मां ने कुएं में कूदकर दी जान
Singrauli News: बाद में देर शाम घर के समीप स्थित कुएं में महिला की तैरती लाश देखे जाने के बाद स्वजनों ने इसकी जानकारी बरगवां थाना पुलिस को दी. बरगवां थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची और गहरे कुएं से महिला व दोनों दुधमुहे बच्चे पंकज उम्र साढ़े 4 वर्ष व प्रवीण डेढ़ वर्ष का शव बाहर निकलवाया और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. फिलहाल पुलिस मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच में जुटी है.