Singrauli News नगर पालिक निगम कमिश्नर का प्रभार जिला पंचायत सीईओ साकेत मालवीय को सौंपा गया है। कलेक्टर राजीव रंजन मीना द्वारा गत दिवस उक्त आशय का आदेश जारी किया है।
गौरतलब है कि नगर निगम कमिश्नर आरपी सिंह (SINGRAULI Commissioner RP SINGH) की हृदय गति रुकने से असामयिक निधन हो गया था।जिससे नगर निगम कमिश्नर का पद खाली हो गया। नगर निगम में सामान्य कामकाज संचालन के लिए कलेक्टर द्वारा आगामी व्यवथा के तहत जिला पंचायत सीईओ साकेत मालवीय (Sakat Malviya Singrauli JIla Panchayat CEO) को कमिश्नर का प्रभार सौंपने का आदेश जारी किया गया है।
अगला कमिश्नर कौन
Singrauli News नगर निगम सिंगरौली का अगला कमिश्नर कौन होगा इसको लेकर निगम अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों में जोरों पर कयास लगाए जा रहे हैं। लोगो में चर्चा है कि कही तेज तर्रार आईएएस अफसर आ जाए तो एक बार नगर निगम में व्याप्त भ्रष्ट्राचार और घटिया निर्माण कार्यों पर कुछ लगाम लग सकती है। यदि भ्रष्ट्राचारियों और कमीशन खोर अफसर आया तो फिर परिणाम जस के तस बने रहेंगे।

Singrauli News: In charge of Municipal Corporation Commissioner to District Panchayat CEO
Singrauli News
आरपी सिंह के कार्यकाल में भारी भ्रष्ट्राचार और घटिया निर्माण कार्यों तथा मनमानियो का दौर चलता रहा फिर भी माननीय और श्रीमान जी की जोड़ी ठेकेदारों के इशारे पर करोड़ो की आरसीसी पर डामरीकरण और डामरीकरण पर आरसीसी का जमकर खेला खेला गया। परिणाम अधिकारी और ठेकेदार जमकर मालामाल हुए। और जनता बेचारी सिर हाथ पकड़ कर रोटी रही। परिणाम सत्तारूढ़ पार्टी की सीट झाड़ूवाली ले गई। अब लोग कयास लगा रहे हैं कि इस बार नगर निगम में भ्रष्ट्राचार की क्षवि वाला कमिश्नर आया तो सत्तारूढ़ पार्टी की लुटिया डुबो सकता है।