Singrauli News: इन दिनों अवैध खनन व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह के दिशानिर्देश व अति.पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा एवं एसडीओपी देवसर राजीव पाठक जी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जियावन निरीक्षक कपूर त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना जियावन की गठित विशेष टीम द्वारा दिनांक 19 नवम्बर को मुखबिर की सूचना पर रेड कार्यवाही करते हुए
Singrauli News: ग्राम कोहराखोह तिराहा के पास में सफेद नीले रंग का हाईवा क्र. MP66H0771 का चालक रेत लोड करके मजौना महान नदी तरफ ले जा रहा था जिसे मौके से रोका गया तो चालक व्दारा रेता के सम्बंध में किसी प्रकार का वैध दस्तावेज नहीं पाया गया हाईवा चालक द्वारा अवैध रूप से रेत का बिक्री के लिए परिवहन करने पर मौके से जप्त कर हाईवा को सुरक्षित थाना परिसर खड़ा कराया गया तथा अपराध क्रमांक 654 /2022 धारा 379, ताहि.4/21 खनिज एक्ट का प्रकरण पंजीयन कर विवेचना में लिया गया है।
Singrauli News: अवैध रेत से भरे हाईवा को जियावन पुलिस ने किया जप्त
Singrauli News: उक्त कार्यवाही में मुख्य रूप से-निरीक्षक कपूर त्रिपाठी,उनि. प्रदीप सिह ,प्र आर.247 अनिल साकेत .प्र. आर. 347 आशीष द्विवेदी प्र. आर.233 गुलाब सिंह , आर. , खुम सिंह ,सरदार निगम आदि के भूमिका महत्वपूर्ण रहा
